सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के समर्थन में एक ट्रक पर सवार होकर एक किलोमीटर का रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने जनता से बिना भयभीत हुए मतदान करने और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की कथित धमकियों को चुनौती देने की अपील की.
बता दें कि कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (BJP) उम्मीदवार राजमाता अमृता रॉय के समर्थन में अमित शाह रोड शो कर रहे थे. शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने पहले ही देशवासियों को स्वतंत्र चुनाव कराने और किसी भी धमकी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बंगाल में भाजपा ही रोक सकती है घुसपैठ
उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही बंगाल में घुसपैठ रोक सकती है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संसद में लगातार तीसरी बार सत्ता में आसीन होने के लिए लोगों के समर्थन की जरूरत है. गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में दलाली, जबरन वसूली, करोड़ों रुपए के साथ पकड़े जाने पर मंत्रियों की गिरफ्तारी, बम बनाने वाली फैक्ट्रियों की खोज, हथियार और गोला-बारूद जब्त करना, तृणमूल के गुडों द्वारा संदेशखली में बहनों तथा महिलाओं पर अत्याचार जैसे कथित भ्रष्टाचार की एक लंबी सूची है.
अमित शाह ने कहा कि ममता सरकार जनता की आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है. शाह ने दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के इन सभी अनियमितताओं और विभिन्न घोटालों को तब तक नहीं रोक सकते, जब तक राज्य में भाजपा की सरकार नहीं बन जाती है.
वहीं पार्टी की प्रत्याशी अमृता रॉय ने कहा कि डरो मत और साहसपूर्वक अपना मतदान करो, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे प्रचार कर रहे हैं कि अगर इनमें से कोई भाजपा बूथ के पास पाया गया, तो उसके साथ उसी हिसाब से निपटा जाएगा.