पति ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया, सिगरेट से प्राइवेट पार्ट जलानी चाही, पुलिस ने सुलह के लिए दिया 50 हजार रुपए का लालच

Amanat Ansari 21 Feb 2025 09:49: PM 2 Mins
पति ने 4 दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया, सिगरेट से प्राइवेट पार्ट जलानी चाही, पुलिस ने सुलह के लिए दिया 50 हजार रुपए का लालच

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक महिला ने पति और उसके दोस्तों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महला ने पति पर हिंसा करने और सिगरेट से प्राइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया, शादी की और उसकी प्रॉपर्टी हड़पकर छोड़ दिया. महिला का कहना है कि उसके बच्चे भी हैं. वहीं जब पीड़ित महिला मामला दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंची तो, पुलिसवालों ने मिलकर सुलह कराने की कोशिश की.

न्याय न मिलता देख पीड़िता जौनपुर एसपी के पास पहुंची तो पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद शाहगंज कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. महिला ने मीडिया के सामने आपबीती बताई कि उसके घर के सामने ही आरोपी प्रदीप सोनी ज्वेलरी शॉप चलाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उसका पति बीमार था तो आरोपी उससे मिलने आता था, वहीं जब उसके पति की मौत हो गई तो उन्होंने उसे प्यार का झांसा देकर शादी कर ली.

इस दौरान आरोपी ने उससे मकान और जमीन अपने नाम करवा ली. इतना ही नहीं महिला ने आरोप लगाया कि संपत्ति हाथ लगने के बाद प्रदीप ने दूसरी शादी भी कर ली और दूसरी पत्नी से भी धमकी दिलवाना शुरू कर दिया. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह एक दिन घर में अकेली थी, तो आरोपी प्रदीप चार दोस्तों के साथ मिलकर घर में घुस गया और बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. महिला ने आरोप लगाया कि जलती हुई सिगरेट से उसके प्रवाइवेट पार्ट को जलाने की कोशिश भी की गई. वहीं जब महिला बेहोश हो गई तो सभी आरोपी छोड़कर भाग गए.

होश आने पर महिला मायके चली गई और वहीं अपनी आपबीती बताई. मायकेवालों के कहने पर जब महिला थाने गई तो, पुलिसवालों ने मामले को टालने की कोशिश की और थाने में ही सुलह करवानी चाही. महिला ने आरोप लगाया कि सुलह के बदले उसे 50 हजार रुपए देने की पेशकश की गई. लेकिन वह नहीं मानी और शिकायत लेकर जौनपुर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई.

पीड़िता ने मीडिया के सामने बयान दिया कि आरिपियों ने किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन वह हार नहीं मानी. वहीं जब महिला एसपी ऑफिस पहुंची तो एसपी साहब महिला की आपबीती सुनकर दंग रह गए और तुरंत संबंधित थाने को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद एसपी के कहने पर मामला दर्ज हो सका. वहीं रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद अब पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि जल्द ही केस से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Jaunpur Gang Rape Husband Gang Rape Husband Rape Wife

Recent News