भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पवन सिंह के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें पार्टी से निकाल दिया है. पवन सिंह काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीजेपी के द्वारा लगातार पवन सिंह को कहा जा रहा था कि वे चुनावी मैदान से हट जाए, लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद बीजेपी ने यह कार्रवाई की है.
बताते चलें कि काराकाट में सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पवन काराकाट में एनडीए के प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं चुनावी मैदान में पवन सिंह के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. वहीं बीजेपी के इस फैसले के बाद कुशवाहा को राहत मिल सकती है.
इसे लेकर प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने पत्र जारी किया है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि एनडीए गठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ आप (पवन सिंह) चुनाव लड़ रहे हैं. यह कार्य दल विरोधी है. जिस वजह से पार्टी की छवि धूमिल हुई है. आपका यह कार्य पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है.
पार्टी विरोधी कार्य को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार आपको पार्टी से निष्कासित किया जाता है. बता दें कि पवन सिंह को भाजपा ने पहले पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था.
भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ उनको अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. इसके कुछ दिन के बाद उन्होंने बिहार के काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.