By Election Result 2024: में INDIA ब्लॉक ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, BJP के लिए सबक!

Global Bharat 13 Jul 2024 08:56: PM 2 Mins
By Election Result 2024: में INDIA ब्लॉक ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, BJP के लिए सबक!

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आज जारी हुए. उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन कर बीजेपी को करारी मात दी. 13 में से 10 सीटें इंडिया ब्लॉक के खाते में आई हैं, जबकि 2 सीटें बीजेपी तो एक सीट निर्दलीय खाते में गई. उपचुनाव में कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल कर दिया. वहीं ममता की पार्टी ने बंगाल में क्लीन स्वीप किया. जबकि बीजेपी ने मध्यप्रदेश और हिमाचल में एक-एक सीटें ही जीती. उधर, पंजाब की एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में आई.

किन-किन सीटों पर हुआ था उपचुनाव

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, हिमाचल की हमीरपुर, देहरा और नलगढ़ सीट पर, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट पर और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को चुनाव हुए थे. उपचुनाव में कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, BJP ने 2, AAP, DMK और निर्दलीय ने 1-1 सीट जीती.

कांग्रेस का उत्तराखंड में जोरदार प्रदर्शन

देवभूमि उत्तराखंड में कांग्रेस ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. यहां 2 सीटों पर उपचुनाव हुए थे, दोनों सीट कांग्रेस ने जीती. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को करारी मात दी. जबकी बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को 5095 वोटों से हराया. अभी कुछ ही दिन पहले लोकसभा चुनाव हुए थे, जिनमें कांग्रेस का खाता नहीं खुला था और अब उपचुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुला.

हिमाचल में बीजेपी को तगड़ा झटका

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी. यहां 3 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिनमें से 2 सीटें कांग्रेस के खाते में गई तो एक सीट बीजेपी के खाते में आई. देहरा सीट से कांग्रेस की कमलेश ठाकुर ने बीजेपी के होशयार सिंह को 9 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया. नलगढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत दर्ज कर बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को मात दी. जबकि हमीरपुर की सीट पर बीजेपी ने परचम लहराया. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार आशीष शर्मा ने कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को महज 1433 वोटों से हराया है.

बंगाल में ममता की पार्टी ने किया कमाल

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने कमाल कर दिया, उन्होंने 4 सीटें जीती. रानाघाट दक्षिण से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार को हरा दिया. रायगंज से टीएमसी के कृष्णा कल्याणी ने बीजेपी के मानस कुमार घोष को हराया, बागदा से टीएमसी की मधूपर्णा ठाकुर ने बीजेपी के बिनय कुमार बिस्वास को मात दी.

किस सीट पर किसकी हुई जीत?

एमपी की एक सीट बीजेपी के खाते में आई

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकाबला था. अमरवाड़ा से बीजेपी के कमलेश शाह ने  कांग्रेस के धीरेन सिंह को 3 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.

बिहार की सीट निर्दलीय कैंडिडेट ने जीती

बिहार की रुपौल विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है, इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट शंकर सिंह ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि आरजेडी की बीमा भारती तीसरे नंबर पर रही हैं.

Recent News