लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. वहीं सातवें चरण के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं.
यहां सबसे पहले एस जयशंकर शिक्षाविदों, शिक्षकों और प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे, फिर कांची कामकोटि मंदिर में तमिल समाज के लोगों से बात करके मोदी के लिए समर्थन मांगेंगे. साथ ही बनारस क्लब में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से बात भी करेंगे.