BMW-Innova की ‘रेसिंग’ के चक्कर में गई बाइक सवार की जान, देखें वीडियो...

Amanat Ansari 06 Apr 2025 05:03: PM 2 Mins
BMW-Innova की ‘रेसिंग’ के चक्कर में गई बाइक सवार की जान, देखें वीडियो...

• इनोवा कार ने विपरीत दिशा से आ रहे नवीन गुप्ता को मारी सीथी टक्कर..!
• 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी इनोवा, वीडियो वायरल
• कार पर 'भारत सरकार' लिखा था, केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो लगा हुआ था
• मौके से फरार होने के बाद में आरोपी कार चालक को किया गया गिरफ्तार
• लाजपतनगर इलाके के ठेकेदार गोपाल बाजपेयी के नाम पर पंजीकृत है कार
• शुरुआत में उन्होंने हादसे के लिए बीएमडब्ल्यू ड्राइवर को ठहराया जिम्मेदार
• नशे में धुत होकर इनोवा कार चला रहा था यशोदानगर निवासी आयुष मिश्रा

नई दिल्ली: शहर के किदवईनगर इलाके में शुक्रवार देर रात इनोवा और BMW की दो कारों के बीच रेस के दौरान एक बाइक सवार की मौत हो गई. रेस के दौरान इनोवा ने नवीन गुप्ता (42) को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह 20 मीटर दूर जाकर एक खड़ी कार से जा टकराया. गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा किदवईनगर में साउथ क्रिकेट एकेडमी के पास रात करीब 10:56 बजे हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों कारें इतनी तेज गति से चल रही थीं, ऐसा लग रहा था कि चालक एक-दूसरे से रेस कर रहे थे. BMW के आगे बढ़ने पर इनोवा ने विपरीत दिशा से आ रहे गुप्ता को सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवीन सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार से जा टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक कबीर ने बताया कि जैसे ही उसे लगा कि कार से कुछ टकराया है, वह बाहर निकला और देखा कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा है. टक्कर मारने वाली कार मौके से फरार हो गई.

सीसीटीवी फुटेज में इनोवा कार करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती दिख रही है और जैसे ही इसने गुप्ता की बाइक को टक्कर मारी, वह उछलकर दूर जा गिरा. हादसे के बाद इनोवा का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि दुर्घटनास्थल पर कार की नंबर प्लेट गिर गई थी. इनोवा कार पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ था और उस पर एक केंद्रीय जांच एजेंसी का लोगो लगा हुआ था.

जांच में पता चला कि इनोवा कार शहर के लाजपतनगर इलाके में रहने वाले ठेकेदार गोपाल बाजपेयी के नाम पर पंजीकृत है. शुरुआत में उन्होंने हादसे के लिए बीएमडब्ल्यू ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि यशोदानगर का आयुष मिश्रा कार चला रहा था. पुलिस ने जब आयुष को हिरासत में लिया, तो वह नशे की हालत में पाया गया.

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बाबूपुरवा, दिलीप कुमार सिंह ने बताया, "रात करीब 10:56 बजे किदवईनगर क्षेत्र में साउथ क्रिकेट अकादमी के पास एक इनोवा कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी तत्काल मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर ही टूटकर गिरी इनोवा की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के आधार पर वाहन के मालिक और चालक की पहचान की, साथ ही सीसीटीवी फुटेज का भी इस्तेमाल किया. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करके दो कारों के बीच रेस के प्रत्यक्षदर्शियों के आरोप की जांच कर रहे हैं."

मृतक नवीन गुप्ता एक प्राइवेट कर्मचारी थे और किदवईनगर में नेशनल इंटर कॉलेज के पास किराए के मकान में रहते थे. वह रात में अपने मकान मालिक की बाइक लेकर दूध खरीदने निकले थे. चार साल पहले उनके एक भाई की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जबकि दूसरा भाई मानसिक रूप से बीमार है. उनके बड़े भाई अजय किदवईनगर में पान की दुकान चलाते हैं.

Kidwainagar Kanpur accident Innova BMW race accident CCTV footage Innova speeding Biker killed in car race accident

Recent News