क्या दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन, राष्ट्रपति की इस कदम से संभावनाओं को मिला बल

Global Bharat 10 Sep 2024 02:08: PM 2 Mins
क्या दिल्ली में लगने वाला है राष्ट्रपति शासन, राष्ट्रपति की इस कदम से संभावनाओं को मिला बल

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की चर्चा के बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में कभी भी राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है. दरअसल, दिल्ली भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. इस संबंध में भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा है, जिसके बाद राष्ट्रपति सचिवालय ने ज्ञापन का संज्ञान लिया है.

ज्ञापन में क्या लिखा है?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपे गए ज्ञापन में भाजपा विधायकों ने संवैधानिक संकट का हवाला दिया है. ज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल में होने का भी हवाला दिया गया है. वहीं राष्ट्रपति सचिवालय ने ज्ञापन को केंद्रीय गृह मंत्रालय में विचार के लिए भेज दिया है.

वहीं बीजेपी विधायक की राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है कि राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति शासन लग सकता है. पत्र को राष्ट्रपति कार्यालय से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे जाने के बाद राष्ट्रपति शासन की संभावनाओं को और बल मिला है.

भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने 30 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था. भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता की अगुवाई में विधायकों ने मांग उठाई थी कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में बंद हैं, जिससे काम प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर दिया जाए.

भाजपा नेता ने केजरीवाल पर साधा निशाना

भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा था कि बारिश के दिनों में हर वर्ष दिल्ली जलमग्न हो जाती है, आयुष्मान भारत योजना दिल्ली में लागू नहीं हुई है और हजारों करोड़ रुपए का फंड भी बंद हो गया है और सरकार काम नहीं कर रही है. इसलिए हम राष्ट्रपति से दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हैं, ताकि दिल्ली की जनता का विकास हो सके और सरकार का कामकाज बहाल हो सके.

विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों का जीना दुभर कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली में कोई भी सरकारी विभाग सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. दिल्ली जल बोर्ड कर्ज की जाल में फंस गया है. सड़कों की हालत खराब है और घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लालच ने राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न समस्याएं पैदा कर दी हैं.

Recent News