Assembly Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी की इतनी सीटें हो गई पक्की, स्पष्ट बहुमत से बनेगी सरकार! कौन किससे आगे?

Amanat Ansari 23 Nov 2024 11:26: AM 1 Mins
Assembly Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में बीजेपी की इतनी सीटें हो गई पक्की, स्पष्ट बहुमत से बनेगी सरकार! कौन किससे आगे?

Assembly Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में महायुति को बढ़त मिल रही है. मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, महायुति ने बढ़त बनाई हुई है तो एमवीए भी महायुति के करीब नजर आ रही है. महायुति के प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाई है. रुझानों के अनुसार, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी ने 220 सीटों पर बढ़त बनाई है. इसके अलावा, महाविकास आघाड़ी में शामिल दल कांग्रेस, एससीपी और शिवसेना उद्धव गुट ने 57 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

हालांकि, कुल मिलाकर महायुति के साथ उनकी टक्कर नहीं है. चर्चित नेताओं की बात करें तो बारामती से युगेंद्र पवार, बांद्रा ईस्ट से जीशान सिद्दीकी आगे चल रहे हैं. इन रुझानों के अनुसार महायुति के लिए राहत की खबरें आ रही हैं. दिंडोशी से संजय निरुपम फिलहाल पीछे चल रहे हैं, जबकि सुनील प्रभु यूबीटी ने उनकी तुलना में ज्यादा वोट प्राप्त किए हैं. भाजपा के प्रमुख नेता देवेंद्र फडणवीस अपने क्षेत्र में आगे चल रहे हैं.

इसके अलावा, भाजपा के अन्य उम्मीदवार गिरीश महाजन भी बढ़त बनाए हुए हैं. इस बार के चुनाव में महाअघाड़ी और महायुति के बीच मुकाबला है. सत्ताधारी पार्टी महायुति में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी शामिल है, वहीं महाअघाड़ी में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल हैं. महाअघाड़ी और महायुति, दोनों की तरफ से ही जीत के दावे किए जा रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को समाप्त हो चुकी है. महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा 145 का है. 

maharashtra vidhan sabha chunav result maharashtra chunav result Maharashtra maharashtra election result maharashtra cm

Recent News