''कुंभ बेकार है, इसका कोई मतलब नहीं...'' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बोले लालू यादव

Amanat Ansari 16 Feb 2025 12:39: PM 1 Mins
''कुंभ बेकार है, इसका कोई मतलब नहीं...'' नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद बोले लालू यादव

नई दिल्ली: सपा नेता और सांसद अफजाल अंसारी के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दे दिया है, जिसपर हंगामा खड़ा हो गया है. मीडिया से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को महाकुंभ के महत्व को खारिज करते हुए इसे "बेकार" बताया और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए घातक ट्रेन हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया.

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच जब लालू यादव से महाकुंभ के लिए भीड़ प्रबंधन के बारे में सुझाव के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कुंभ का क्या मतलब है. कुंभ बेकार है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर आरजेडी प्रमुख ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, और मैं पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह त्रासदी रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है, और रेल मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

गौरतलब हो कि शनिवार रात लगभग 10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 14 के पास भीड़ और बढ़ गई, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी. इस दौरान भगदड़ मचने से करीब 18 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है. डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी की प्रस्थान में देरी से प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर भीड़भाड़ और बढ़ गई.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म में अचानक परिवर्तन की घोषणा के बाद भगदड़ मच गई. भीड़ को नियंत्रित करने वाला कोई नहीं था. एक घोषणा में कहा गया कि प्लेटफॉर्म 12 पर आने वाली ट्रेन अब प्लेटफॉर्म 16 पर आएगी. इससे यात्री दोनों दिशाओं से भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई. कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष किया, जिसमें एनडीआरएफ कर्मी भी शामिल थे.

Lalu Yadav Mahakumbh New Delhi stampede Ashwini Vaishnav

Recent News