इस देसी कार के फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान, जल्द खरीदना चाहेंगे आप... 

Global Bharat 15 May 2024 07:48: PM 1 Mins
इस देसी कार के फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान, जल्द खरीदना चाहेंगे आप... 

महिंद्रा की धाकड़ एक्सयूवी लॉन्च हो चुकी है. वहीं इसमें सबसे मजेदार बात यह है कि इस कार की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए है. इस कार का नाम महिंद्रा xuv3X0 है. इसमें हर वह फैसिलिटी है जो किसी महंगी एक्सयूवी में होती है. यानी आप बजट में ही अपने सपने पूरे कर सकते हैं.

फीचर की बात करें तो इसमें आपको एड्रेनॉक्स कनेक्ट मिलेगा. इसके अलावा 10.25″ डिजिटल क्लस्टर, 7 स्पीकर हरमन कर्डन, प्रीमियम ऑडियो विद एमप्लीफायर, बिल्ड व्यू मॉनिटरिंग, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पावरफुल पेट्रोलिक और डीजल इंजन व मल्टीपल ट्रांसमिशन ऑप्शन.

इसके अलावा उसमें आपको फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर, लेवल टू एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट, ऑल फोर डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो हॉलड, 6 एयर बैग, केबिन स्पेस, आप चाहे तो आराम करने के लिए के लिए 60:40 स्प्लिट्रियर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा बूट स्पेस, स्काई रूफ, एलइडी डीआरएल की टर्न इंडिकेटर, 16 स्टाइलिस्ट वेक्टर व्हील जैसे फीचर उपलब्ध हैं.

Recent News