“चुनाव जाट और गैर-जाट समाज में बंटकर…” मायावती ने जाट समाज पर फोड़ा हार का ठीकरा

Global Bharat 09 Oct 2024 05:52: PM 1 Mins
 “चुनाव जाट और गैर-जाट समाज में बंटकर…” मायावती ने जाट समाज पर फोड़ा हार का ठीकरा

बसपा (BSP) एक के बाद एक चुनाव हारती जा रही है, जिसे लेकर पार्टी प्रमुख मायावती (Mayawati) बेचैन नजर आ रही हैं.... हरियाणा में इनेलो (INLD) के साथ मिलकर लड़ने के बाद भी बसपा सबसे बड़ी ‘लूजर’ कही जा रही है....लेकिन इस बीच मायावती ने हरियाणा चुनाव में मिली शिकस्त का ठीकरा जाट समुदाय पर फोड़ा है.... उन्होंने कहा कि इस बार हरियाणा का चुनाव जाट और गैर-जाट समाज में बटकर रह गया.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बंपर जीत दर्ज की है. वहीं बसपा और इनेलो गठबंधन का प्रदर्शन उम्मीद से भी कम रहा है. राज्य में भाजपा ने कुल 48 सीटों पर कब्जा जमाया है. कांग्रेस को 37 सीटें जीतकर संतोष करना पड़ा है, वहीं इनेलो-बसपा गठबंधन को मात्र 2 सीटें प्राप्त हुई है. जीत के बाद जहां कांग्रेस में खलबली मची है, वहीं बीजेपी राहुल गांधी के बयानों को लेकर लगातार निशाना साध रही है.

वहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा (Kumari Shailaja) ने कहा कि हम आश्वस्त हैं कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनाएगी. बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव हुआ था. वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को विश्वास जताया और कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पार्टी हरियाणा में भारी अंतर से सरकार बनाएगी.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि कांग्रेस भारी अंतर से सरकार बनाने जा रही है. पार्टी (सीएम चेहरा) तय करेगी. कांग्रेस अपना बहुमत लाएगी. इसका श्रेय राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सबसे महत्वपूर्ण रूप से हरियाणा के लोगों सहित पार्टी के सभी नेताओं को जाता है. चुनाव आयोग द्वारा सुबह 11.10 बजे दिए गए नवीनतम रुझानों के अनुसार, भाजपा 49 सीटों के साथ आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस पार्टी 35 सीटों के साथ आगे चल रही है.

Haryana elections Haryana politics Haryana BJP Haryana BSP Mayawati

Description of the author

Recent News