Maharashtra Rape News: कर्नाटक की लड़की का महाराष्ट्र में गैंगरेप, MBBS की कर रही थी पढ़ाई, दोस्तों ने ही कर डाली दरिंदगी

Rahul Jadaun 24 May 2025 04:17: PM 1 Mins
Maharashtra Rape News: कर्नाटक की लड़की का महाराष्ट्र में गैंगरेप, MBBS की कर रही थी पढ़ाई, दोस्तों ने ही कर डाली दरिंदगी

Maharashtra Rape News: महाराष्ट्र के सांगली में 22 साल की MBBS की छात्रा के साथ उसी के दोस्तों ने गैंगरेप किया है, जब ये हैवानियत की खबर सामने आई तो सब हैरान रह गए, क्योंकि जिन तीन लोगों ने इस छात्रा के साथ दरिंदगी की उनमें से एक उसका दोस्त था, जबकि 2 उसके सहपाठी थे. रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने पहले छात्रा को पहले जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, उसके बाद जब वो बेहोशी की हालत में पहुंच गई तो तीनों ने उसके साथ गैंगरेप किया.

मूवी देखने का था प्लान

पुणे, सोलापर और सांगली पुलिस ने मिलकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिन्हें कोर्ट ने 27 मई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक के बेलगावी की रहने वाली छात्रा MBBS की थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही है जिसे इन लोगों ने 18 मई को हवस का शिकार बनाया था, आरोप ये लगे हैं कि रात में करीब 10 बजे इन लोगों ने थियेटर में मूवी देखने का प्लान बनाया, उस रात सभी आरोपियों ने नशा किया हुआ था, वो मूवी जाने से पहले लड़की को कुछ देर के लिए फ्लैट पर लेकर गए, जहां इन लोगों ने छात्रा को जूस में नशीला पदार्थ मिला कर दे दिया, जिसके बाद लड़की अचेत हो गई. तब इन लोगों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया

धमकी देना का भी आरोप

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपियों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है, और इन पर ये आरोप भी लगा है कि दुष्कर्म के बाद इन लोगों ने लड़की को किसी को ना बताने की धमकी भी दी थी, आरोपियों ने कहा था कि अगर किसी को बताया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना. लेकिन लड़की ने अपने माता पिता को इस घटना के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद विश्रामाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई.

 

Maharashtra Rape News MBBS Student Gang Rape Maharashtra crime Crime news

Recent News