Meerut Triple Talaq Case: शौहर के अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा भारी, पहले ताना तमंचा, मुंडवा दिये बाल फिर दे दिया तीन तलाक!

Rahul Jadaun 30 May 2025 10:21: PM 2 Mins
Meerut Triple Talaq Case: शौहर के अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ा भारी, पहले ताना तमंचा, मुंडवा दिये बाल फिर दे दिया तीन तलाक!

Meerut Triple Talaq Case: जिस उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का बोलडोजर अपराधियों को जवाब देता है, जिस उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ महिलाओं को पूज्यनीय मानते हैं, उसी उत्तर प्रदेश में एक महिला को अपने पति के अवैध संबंधों का विरोध करना इतना भारी पड़ गया कि शौहर ने सबसे पहले बेगम के सिर पर तमंचा रखा उसेक बाद पीड़िता के सिर को मुंडवाया जाता है, और फिर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया जाता है, अब वो बेबस पीड़िता योगी आदित्यनाथ से अपने लिए इंसाफ मांग रही है.

अवैध संबंधों के विरोध पर हुआ विवाद

ये पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट के श्यामनगर का है, जहां रहने वाले शख्स का निकाह करीब 15 साल पहले मलियाना शैखान का चौकी की रहने वाली महिला के साथ हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसेक पति का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, इसके अलावा महिला ने आरोप लगाया है कि पति ने उससे दहेज की मांग शुरू कर दी, फिर कुछ दिन पहले तमंचा दिखा कर पहले उसका सिर मुंडवा दिया, उसके बाद महिला को तीन तलाक देकर उसके बेटी के साथ घर से भी निकाल दिया. पीड़ित महिला ने थाने में भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कर्रवाई नहीं हुई, उसके बाद महिला थक हारकर SSP कार्यालय पहुंची, जहां अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद मामल में कार्रवाई हुई.

शौहर का दूसरी महिलाओं से है संबंध

पीड़ित महिला के आरोप हैं कि उसके शौहर का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध हैं. जब पीड़िता ने उसे रंगे हाथों पकड़ा तो विरोध किया, जिसके जवाब में शौहर ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, वो दवाब बनाने लगा कि महिला अपने मायके से पैसे लेकर आए. 25 मई को पति और उसके परिवार के लोगों ने महिला के साथ मारपीट की और मुजफ्फरनगर से अपने उन रिश्तेदारों को बुला लिया जो कि आपराधिक पृवत्ति के हैं. इन सब लोगों ने पहले महिला को गोली मारने की धमकी दी, उसके बाद सिर मुंडवाया फिर तीन तलाक देकर 2 साल की बच्ची के साथ घर से निकाल दिया.

SP ने दिए कार्रवाई के निर्देश

महिला ने बताया है कि जब उसने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया जिसके बाद वो उच्च अधिकारियों के पास पहुंची, जहां से सीओ कोतवाली को इस मामले में जांच करके कार्रवाई करने के आदेश दिये गए हैं.

Meerut Triple Talaq Case Meerut Crime News Meerut woman harassment case Triple talaq victim Opposed husband's illicit affair

Recent News