भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति करता रहा इंतजार, पुलिस रह गई हैरान

Ajay Thakur 07 Jan 2025 08:15: PM 2 Mins
भिखारी के साथ भागी 6 बच्चों की मां, पति करता रहा इंतजार, पुलिस रह गई हैरान

हरदोई: प्यार अंधा होता है, यह सिर्फ दावा नहीं बल्कि हकीकत में भी ऐसा होता है. ऐसे ही दावे की पुष्टि करती है, उत्तर प्रदेश के हरदोई की यह कहानी...दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यहां एक 6 बच्चे की मां ने पति को छोड़कर भिखारी को अपना हम सफर बना लिया, जबकि पति बेचारा इंतजार करता ही रह गया. जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो सभी लोग दंग रह गए. वहीं जब पति शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचे, तो पुलिस अधिकारी भी समझने की कोशिश करने लगे कि आखिर भिखारी ने ऐसा कौन सा पाठ बढ़ा दिया कि शादीशुदा महिला मोहित हो गई.

क्या है पूरा मामला?

महिला की पहचान हरदोई के हरपालपुर के 36 वर्षीय राजेश्वरी के रूप में हुई है, जिसके पति का नाम राजू बताया गया है. अब तक वह 6 बच्चों सहित पति के साथ ही रहती थी, लेकिन 3 जनवरी को महिला अचानक घर से फरार हो गई. जिसके बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी किसी भिखारी के साथ फरार हो गई है. फिर उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की. शिकायत में उसने कहा कि उसकी पत्नी की दोस्ती नन्हे पंडित नाम के भिखारी के साथ थी. वह अक्सर छुप-छुप कर उससे मिलती थी. पति ने आरोप लगाया कि भिखारी उसके घर भी आया-जाया करता था.

10 वर्ष तक की सजा!

शिकायत में पति ने बताया कि उसकी पत्नी 3 जनवरी उसकी बेटी से कहकर घर से बाहर गई थी. लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी तो उन्होंने ढूंढना शुरू कर दिया, पर वह नहीं मिली. पति राजू का आरोप है कि भिखारी नन्हे पंडित ने ही उसकी पत्नी को कहीं भगा ले गया है. उन्होंने बताया कि भैंस बेचकर जो पैसे उन्होंने कमाए थे वही पैसे लेकर दोनों भागे हैं. वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच करने में जुट गई है. आरोपी पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 87 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

लग सकता है जुर्माना

बत दें कि इस धारा के तहत आरोपी को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है. साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है. इस धारा में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी महिला को गलत इरादे से ले जाता है और उसे अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके तहत आरोपी को सजा और जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी नन्हे और राजू की पत्नी की तलाश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर महिला को ढूंढ निकाला जाएगा. 

mother of six elopes with beggar Hardoi woman beggar love affair husband files kidnapping complaint woman missing beggar absconding

Recent News