मुंबई पुलिस के बहादुर जवानों का कारनामा, पुलिस वैन के अंदर कुख्यात गैंगस्टर को खिला रहे थे मटन बिरियानी, वीडियो हुआ वायरल तो गिरी गाज

Rahul Jadaun 14 May 2025 03:36: PM 1 Mins
मुंबई पुलिस के बहादुर जवानों का कारनामा, पुलिस वैन के अंदर कुख्यात गैंगस्टर को खिला रहे थे मटन बिरियानी, वीडियो हुआ वायरल तो गिरी गाज

नई दिल्ली: पुणे में एक वीडियो वायरल होता है, इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे पुलिस महकमे में अफरातफरी मच जाती है, पूरा पुलिस विभाग सवालों के हाशिये पर खड़ा आ जता है, क्योंकि इस वीडियो में पुलिस के जवान एक खूंखार गैंगस्टर गजानन उर्फ गजा मारने को पुलिस वैन के अंदर बिठा कर पूरे श्रद्धा भाव के साथ मटन बिरियानी खिलाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बाद पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े होने लगे, जिसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से आनन फानन में एक्शन लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.

3 मार्च का है वीडियो

जो वीडियो वायरल हुआ है वो 3 मार्च का बताया जा रहा है, सूत्रों मुताबिक ये वीडियो उस समय बनाया गया जब गजा मारने को पुलिस सांगली जेल लेकर जा रही थी, उसी समय पुणे से निकलने के बाद सतारा के पास एक ढाबे पर कैदी को लेकर जा रही पुलिस वैन रुकती है, जहां से मटन बिरियानी खरीदी जाती है, और कुछ पुलिसकर्मी वैन के अंदर जाकर पूरे श्रद्धा भाव के साथ इस अपराधी गजानन उर्फ गजा मारने को खिलाते हैं. जैसे कि वो अपराधी नहीं बल्कि कोई वीआईपी है. लेकिन इसी बीच किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे सोशल मीडिया पर डाल दिया जो काफी वायरल हो गया.

वीडियो वायरल होते ही मचा घमासान

जब एक गैंगस्टर को पुलिस वैन में बिरियानी परोसने का ये वीडियो वायरल हुआ तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया, तत्काल प्रभाव से एक सब इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाता है, यही लोग इस अपराधी गजा मारने को यरवदा सेंट्रल जेल से सांगली की जिला जेल ट्रांसफर करने जा रहे थे, पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने भी इस घटना पर बयान दिया है, उनका कहना है कि जब वीडियो वायरल हुआ तो इसक जांच करने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

कौन है गैंगस्टर मारने?

गैंगस्टर गजानन उर्फ गजा मारने को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तर किया गया था, इस अपराधी के ऊपर मकोका के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. और इसकी जेल भी इसीलिए बदली जा रही थी कि इसे किसी भी तरह की कोई विशेष सुविधा ना मिल सके. लेकिन पुलिस के बहादुर जवानों ने तो रास्ते में ही इसकी पूरी खातिरदारी कर अपने सेवा भाव की मिसाल पेश कर दी.

mumbai police video viral 1 asst inspector 4 constables suspended gangster gajanan macoca

Recent News