पंजाब में नशा करने से रोका तो कर दी करतार सिंह खालसा भिंडरावाले के भतीजे की हत्या

Global Bharat 01 May 2024 05:56: PM 1 Mins
पंजाब में नशा करने से रोका तो कर दी करतार सिंह खालसा भिंडरावाले के भतीजे की हत्या

पंजाब के गुरदासपुर में दमदमी टकसाल के 13वें प्रमुख और संत समाज के मुख्य प्रवक्ता संत करतार सिंह खालसा भिंडरावाले के भतीजे भाई बलविंदर सिंह खालसा की मंगलवार रात को हत्या कर दी गई है. बलविंदर सिंह पर तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया है, जिससे पूरे इलाके में हंड़कंप मच गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गई है.

सोते समय किया था हमला

जानकारी मिली है कि भाई बलविंदर सिंह ने सेवादार को नशा करने से रोका था और गुरुद्वारा साहिब से बाहर निकालने की धमकी दी थी. इसके बाद ही आरोपी रमनदीप सिंह ने भाई बलविंदर सिंह जब सो रहा था, तब उस पर तलवार से हमला कर दिया. इस दौरान संत बलविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया, जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. ज्ञात हो कि भाई बलविंदर सिंह खालसा बटाला के क्षेत्र घुमान के पास गुरुद्वारा गुरु रामदास साहिब के प्रमुख थे और गुरुद्वारा साहिब की जिम्मेदारी उन पर थी. उक्त गुरुद्वारा प्रमुख भाई बलविंदर सिंह का घर गुरुद्वारा से थोड़ी दूर पर ही था.

पकड़ने को पुलिस कर रही छापेमारी

वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बता दें कि दमदमी टकसाल एक सिख संगठन है. इस संगठन का प्रमुख जरनैल सिंह भिंडरावाला रह चुका है, जो श्री दरबार साहिब में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारा गया था.

Recent News