हरियाणा में Nayab Saini का शपथ ग्रहण आज, Chandigarh एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल, सैनी ने वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अराधना

Global Bharat 17 Oct 2024 11:26: AM 1 Mins
हरियाणा में Nayab Saini का शपथ ग्रहण आज, Chandigarh एयरपोर्ट पर जश्न का माहौल, सैनी ने वाल्मीकि मंदिर में की पूजा-अराधना

Haryana New CM Oath Ceremony: हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) आज दोबारा सीएम पद की शपथ ग्रहण करेंगे. हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Elections) में बीजेपी (BJP) की हैट्रिक के बाद नायब सिंह सैनी को पंचकुला में विधायक दल का नेता चुना गया. इस बीच उनके इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई गणमान्य नेता चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.

इसी कड़ी में चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट से लेकर वहां के होटलों तक में खास तैयारियां की गई हैं, जहां सभी ठहरने वाले हैं. लोक गीत और नृत्य के साथ चंडीगढ़ में महमानों का भव्य स्वागत किया जा रहा है...तो वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं...एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक पुलिसफोर्स की तैनाती है...चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

इससे पहले नायब सिंह सैनी वाल्मीकि जयंती के अवसर पर वाल्मीकि जी के मंदिर पहुंचे, इस दौरान उनके वहां पहुंचते ही, उनका भव्य स्वागत किया गया. उनके तमाम समर्थक वहां मौजूद थे...वाल्मीकि जी के जयकारों के साथ नायब सिंह सैनी के भी नारे लगाए गए, जिसके बाद नायब सिंह सैनी वाल्मीकि जी के दर्शन किए और उनको रामायण की किताब भेंट की गईं. दरअसल आज का दिन उनके समर्थकों के लिए बेहद खास है और इसी कड़ी में लोगों में बेहद जोश देखने को मिल रहा है.

इसी बीच शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. यहां उनका गर्मजोशी से उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ सीएम माणिक साहा का भव्य स्वागत हुआ, इस बीच उनके तमाम समर्थक भी एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान एनडीए कई नेता भी पहुंचे हैं.

Oath Ceremony Haryana News Nayab Singh Saini Nayab Saini bjp

Description of the author

Recent News