ड्रीम 11 होगा बैन? आया नया कानून, जिंदगियां बचेंगी, कमाई बचेगी, फिर विरोध क्यों?

Abhishek Chaturvedi 20 Aug 2025 07:30: PM 2 Mins
ड्रीम 11 होगा बैन? आया नया कानून, जिंदगियां बचेंगी, कमाई बचेगी, फिर विरोध क्यों?
  • पबजी खेलते हैं या ड्रीम 11 पर टीम बनाते हैं, सरकार का नया नियम जान लीजिए
  • गेम के चक्कर में पड़ेंगे लेने के देने, 3 साल जेल और 1 करोड़ जुर्माना का आया रूल
  • मोदी के मंत्री ने पेश किया बिल, 50 लाख लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा बहुत बड़ा असर

नई दिल्ली: भारत में ऑनलाइन गेम खेलने वाले करीब 50 लाख लोग हैं, इनमें से कुछ गेम फ्री वाले हैं, तो कुछ जुए की तरह हैं, जो जुए वाले गेम हैं उन पर बैन लग गया है, क्योंकि संसद में मोदी सरकार के मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 20 अगस्त को नया बिल पेश किया है, जिसका नाम है प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025. इस बिल के मुताबिक अब कोई भी गेम जो आपको पैसे की लालच दे रहा हो, उसे खेलना अवैध होगा, उसके लिए आपको जेल नहीं होगा, लेकिन उस गेम को चलाने वाले कंपनी मालिक और उसका विज्ञापन करने वालों पर मुकदमा होगा. आसान भाषा में समझिए तो नए बिल से तीन बड़े बदलवा होंगे.

पहला- रियल मनी गेम्स यानि जो भी पैसे ऑफर करता हो उस पर बैन लगेगा, जो इसका प्रचार करेगा उसे 3 साल की जेल और 1 करोड़ का जुर्माना लगेगा.
दूसरा- जो भी इन गेम्स का विज्ञापन चलाएगा, उस पर 2 साल की जेल और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है
तीसरा- गेमिंग इंडस्ट्री को रेगुलेट करने के लिए एक अथॉरिटी बनेगी, जो ये तय करेगी कौन सा गेम चलना चाहिए ऑनलाइन और कौन सा बंद होना चाहिए

अब तक की जानकारी ये कहती है कि सरकार पबजी और फ्री फायर जैसे गेम्स को प्रमोट करना चाहती है, बढ़ावा देना चाहती है, क्योंकि ये गेम्स बिना पैसे वाले हैं, जबकि ड्रीम 11 जहां पैसे देकर आप टीम बनाते हैं, अब तक कई लोग लाखों-करोंड़ों गंवा चुके हैं, उस पर बैन लग सकता है. यही वजह है कि ड्रीम 11 के मालिक समेत कई गेमिंग कंपनियों के मालिक अब कोर्ट जाने का मन बना रहे हैं, कोर्ट में सुनवाई के बाद क्या फैसला होगा, ये तय करना अदालत का काम है, पर गेमिंग कंपनियों की दलील है कि बैन लगने से लोग विदेशी गेमिंग की तरफ भागेंगे, वहां भी खतरा ज्यादा है.

भारत में करीब 50 लाख लोग ऑनलाइन गेम खेलते हैं, करीब 2 लाख लोगों को इससे रोजगार मिलता है, उनका रोजगार छीन जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग मार्केट जो अभी करीब 32,000 करोड़ रुपए का है, उस पर भी फर्क पड़ेगा. क्योंकि इसमें से 86% रेवेन्यू रियल मनी फॉर्मेट से आता है.

पर सरकार में बैठे लोग इस बात को मान रहे हैं कि पैसा ही सबकुछ नहीं है, बल्कि लोगों की जिंदगी पर पड़ रहे असर को देखते हुए इस पर बैन लगाया जाना बेहद जरूरी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे कहते हैं ये बिल महिलाओं और युवाओं के पक्ष में है. आप अगर कोई भी ऑनलाइन गेम खेलते हैं, या आपके आस-पड़ोस में कोई खेलता है तो इस पर आपकी क्या राय है, जरूर बताएं.

online gaming money based gaming gaming industry Online Gaming Bill 2025 explained

Recent News