मानव तस्करी को लेकर NIA की कई राज्यों में छापेमारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलवंत कटारिया सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

Global Bharat 28 May 2024 12:20: PM 1 Mins
मानव तस्करी को लेकर NIA की कई राज्यों में छापेमारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बलवंत कटारिया सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

मानव तस्करी सिंडिकेट को लेकर NIA ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसे लेकर NIA ने कई राज्यों में एकसाथ छापेमारी की है. इस दौरान मानव तस्करी सिंडिकेट से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बेरोजगारों को काम का झांसा देकर कंबोडिया, वियतनाम और लाओस जैसे स्थानों पर भेजते थे.

NIA ने इन्हें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और चंडीगढ़ समेत 15 स्थानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वडोदरा निवासी मनीष हिंगू, गोपालगंज निवासी पहलाद सिंह, दक्षिम पश्चिम दिल्ली निवासी नबियालम रे, गुरुग्राम निवासी बलवंत कटारिया और चंडीगढ़ निवासी सरताज सिंह के रूप में हुई है.

इनमें बलवंत कटारिया काफी जाने-माने व्यक्ति हैं. बता दें कि NIA ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है वह बेरोजगारों को अपना शिकार बनाते थे. नौकरी का झांसा लेकर यह युवाओं को कंबोडिया और लाओस आदि जगहों पर भेजने की बात कहते थे. इन युवाओं को फर्जी कॉल सेंटर में नौकरी दिला दी जाती थी. इसके अलावा अवैध गतिविधियों में उन्हें शामिल किया जाता था.

कई मामलों में इन युवाओं को क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी, फर्जी एप्लिकेशन का उपयोग करके क्रिप्टो करेंसी में निवेश, हनी ट्रैपिंग आदिक काम में लगा दिया जाता था. NIA को काफी समय से इन लोगों की तलाश थी.

कौन है बलवंत कटारिया?

बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया गुरुग्राम का सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. इनका विवादों से पूराना नाता रहा है और यूट्यूब पर वीडियो भी बनाता है. बता दें कि बॉबी कटारिया के ऊपर पहली एफआईआर 26 दिसंबर 2017 को उस वक्त दर्ज हुई, जब एक महिला ने उसके ऊपर पैसे ऐंठने और सोशल मीडिया पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसके पति से विवाद सुलझाने के बदले में बॉबी कटारिया ने उससे 1.5 लाख रुपए की मांग की. जब उसने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया, तो उसने सोशल मीडिया पर उसके साथ किए गए अपमानजनक वीडियो को अपलोड कर दिया. इस मामले में बॉबी कटारिया को 10 जनवरी 2018 को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे जमानत मिल गई.

Recent News