नई दिल्ली: भाजपा सांसद प्रताप सारंगी (BJP MP Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) गुरुवार को संसद भवन में सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए. सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें धक्का दिया, जिसके बाद वह गिर गए और घायल हो गए. इस घटना पर भाजपा (BJP) नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोटिल सांसदों का हालचाल भी जाना.
PM मोदी ने व्यक्त की चिंता
भाजपा सांसदों के साथ हुई धक्का-मुक्की की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को भी दी गई. जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की और दोनों घायल सांसदों से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. पीएम मोदी ने प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) और मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. पीएम मोदी (PM Modi) के अलावा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने अस्पताल पहुंचकर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी से मुलाकात की.
संसद परिसर में Rahul Gandhi ने की धक्का मुक्की?
— Global Bharat Tv (@GlobalBharatTv2) December 19, 2024
राहुल गांधी । #GoondaRahulGandhi । प्रताप सारंगी । मुकेश राजपूत । प्रताप चंद्र सारंगी । संसद भवन । निशिकांत दुबे । Amit Shah pic.twitter.com/nfX1pGZQxK
FIR दर्ज कराने की हुई मांग
टीडीपी सांसद बायरेड्डी शबरी और भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. सांसद प्रताप सारंगी ने बताया कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था. तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह मेरे ऊपर गिर गए. जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई.
राहुल ने रखा अपना पक्ष
इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) का कहना है कि कैमरे में सब कैद होगा. मैं सदन में जाने की कोशिश कर रहा था. इस बीच, भाजपा के सांसदों ने मुझे धकेला और धमकाया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी धक्का लगा. हमें धक्का-मुक्की से कुछ नहीं होता है. हम संसद के अंदर जा रहे थे. भाजपा के सांसद हमें संसद जाने से रोक नहीं सकते हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि संसद में जाना मेरा अधिकार है. मुझे कोई रोक नहीं सकता है. मैं संसद के भीतर जाना चाहता था. लेकिन, मुझे रोका गया. भाजपा के सांसद मुझे लगातार रोकने की कोशिश कर रहे थे.
शाह के खिलाफ प्रदर्शन
वह मुझे प्रवेश द्वार पर रोकने की कोशिश कर रहे थे. यह लोग लगातार संविधान पर प्रहार कर रहे हैं. यह लोग बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की स्मृति को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. बता दें कि संसद भवन परिसर में इंडिया ब्लॉक के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है.