नई दिल्ली: बाबा साहेब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar) के मुद्दे पर गुरुवार को संसद में जोरदार हंगामा (Clashes in Parliament) देखने को मिला. दावा किया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) चोटिल हो गए हैं. क्योंकि वो संसद भवन की सीढ़ियों से गिर गए थे. वहीं घायल होने के बाद उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर संसद से बाहर लाया गया. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी (BJP MP Pratap Sarangi) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उन्हें धक्का दिया जिससे वो गिर गए और जख्मी हो गए.
संसद परिसर में Rahul Gandhi ने की धक्का मुक्की?
— Global Bharat Tv (@GlobalBharatTv2) December 19, 2024
राहुल गांधी । #GoondaRahulGandhi । प्रताप सारंगी । मुकेश राजपूत । प्रताप चंद्र सारंगी । संसद भवन । निशिकांत दुबे । Amit Shah pic.twitter.com/nfX1pGZQxK
सारंगी, राहुल और प्रियंका ने क्या कहा...
बताते चलें कि कि संसद भवन परिसर (Parliament House Complex) में इंडिया ब्लॉक (India Block) के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी नेता अमित शाह का इस्तीफा मांग रहे हैं. यह विरोध प्रदर्शन डॉ. अंबेडकर (Dr. Ambedkar) की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक किया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी (PM Modi), अमित शाह सहित बीजेपी के तमाम नेता कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं.