उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. पहले तो एक संदिग्ध युवक के साथ मारपीट की गई, फिर पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पहले लोग समझ नहीं पाए कि मामला क्या है, लेकिन थोड़ी ही देर में पता चल गया कि युवक प्रेमिका से मिलने बुर्का पहन कर आया था, लेकिन पकड़ा गया. दरअसल, एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्का पहनकर उसके मोहल्ले में पहुंच गया, लेकिन चाल-ढाल की वजह से पकड़ा गया. लोगों ने युवक को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी.
अब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ. भीड़ ने पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि मुरादाबाद के भोजपुर थाना इलाके के पीपलसाना में क्षेत्रवासियों को बुर्का पहने एक संदिग्ध युवती दिखाई दिया. लोगों ने युवती की चाल-ढाल से तुरंत ही पकड़ लिया कि वह कोई युवती नहीं, बल्कि युवक है. लोगों ने उसे पकड़कर जब बुर्का उतरवाया तो सभी हैरान रह गए. लोगों को शंका हुई कि उक्त युवक बच्चा चोर है.
इस बीच उक्त युवक ने भागने की कोशिश की, तो लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा मिला. स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. युवक को भोजपुर निवासी बताया जा रहा है.
फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. लोगों कहना है कि युवक किसी युवती से मिलने के लिए नकाब पहनकर आया था. घटना जिले के पीपलसाना की नूरी मस्जिद के पास घटित हुई है. उसकी पहचान भोजपुर निवासी के रूप में की गई है. लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है. युवक अभी पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस द्वारा उससे पूछताछ कर रही है.