नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बैठक करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि उम्मीदवार के नाम की घोषणा पीएम मोदी और जेपी नड्डा करेंगे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान, टीडीपी के लवू कृष्ण देवरायलु और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के रामदास अठावले शामिल हुए थे. वहीं शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले ही कह दिया है कि भाजपा के उम्मीदवार को बिना शर्त समर्थन देंगे.