PM मोदी ने AAP पर कसा तंज, कहा- यह कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं

Global Bharat 30 May 2024 04:04: PM 1 Mins
PM मोदी ने AAP पर कसा तंज, कहा- यह कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं

सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को तो भ्रष्टाचार में पीएचडी करने में 60 साल लगे, लेकिन यह तो जन्म से ही कट्टर भ्रष्टाचारी पैदा हुए हैं. यह लोग क्या-क्या बातें करते हैं. कहते थे पंजाब को नशा मुक्त करेंगे.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर हमला बोला. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है. 60 साल तक कांग्रेस ने जो कारनामे किए हैं. ऐसा लगता है कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डबल पीएचडी कर ली है.

पीएम ने कहा कि अब कांग्रेस के साथ एक और कट्टर भ्रष्टाचारी पार्टी जुड़ गई है. इतना ही नहीं ये भयंकर झूठबाजी पार्टी भी है. यहां तो आमने-सामने लड़ने का ड्रामा कर रहे हैं, दिल्ली में साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लोग भूले नहीं हैं. ये झूठबाजी पार्टी की पहली सरकार कांग्रेस के समर्थन से दिल्ली में बनी थी. इसने कांग्रेस से भ्रष्टाचार के पाठ पढ़ लिए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की इस भागदौड़ में भी हमारी सरकार एक पल भी व्यर्थ नहीं कर रही है. सरकार बनते ही तीसरे टर्म में अगले 125 दिन में क्या होगा, सरकार क्या करेगी, सरकार कैसे करेगी, सरकार किसके लिए करेगी, सरकार कब तक करेगी, इसके रोड मैप पर काम कर लिया गया है.

पीएम ने कहा कि इन कट्टर भ्रष्टाचारियों ने भयंकर झूठबाजों ने पंजाब को गैंगवार में झोंक दिया है. इन लोगों ने पंजाब में उद्योग और खेती, दोनों को बर्बाद कर दिया है. ये नारी उत्पीड़न में भी नंबर वन बनते जा रहे हैं. आज दिल्ली से लेकर पंजाब तक इनके कारनामे दुनिया देख रही है. इनके नेता का ठिकाना नहीं, बीपी फर्जी, नारे फर्जी और नियत में भी खोट है.

Recent News