नई दिल्ली: बिहार में पुणे के एक व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दावा किया जा रहा है कि 55 वर्षीय व्यवसायी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. वारदात को लेकर पटना पुलिस ने नवादा पुलिस से संपर्क किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि पुणे निवासी स्क्रैप कारोबारी लक्ष्मण साधु शिंदे का पटना एयरपोर्ट से निकलते ही अपहरण कर लिया गया था और हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में एक युवती सहित तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
आरोप लगाया गया है कि साइबर अपराधियों ने डील के नाम पर लक्ष्मण साधु शिंदे को बिहार बुलाया था और पटना एयरपोर्ट से निकलते ही उसका अपहरण कर लिया और फिर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद पटना पुलिस ने नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान से संपर्क कर पूरी जानकारी दी. फिर जाकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सका. इसे लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि व्यवसायी शिंदे 11 अप्रैल को पटना आए थे, जब उसका अपहरण कर लिया गया था. वहीं, 12 अप्रैल को जहानाबाद के घोषी में उसकी लाश मिली थी.
शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और छापेमारी कर एक काली स्कॉर्पियो, एक लैपटॉप और चार महंगे मोबाइल फोन जब्त किए. पुलिस जांच में पता चला कि शिवराज सागी नाम के एक व्यक्ति ने शिंदे को झारखंड में कोल इंडिया के दफ्तर जाने के लिए गाड़ी मुहैया कराने की बात कही थी. पुलिस ने शक जताया कि वह बात झूठी थी. वहीं, आखिरी बार शिंदे की बात उनकी पत्नी से हुई थी, जिसके बाद फोन बंद पाया गया. इसी बीच लाश मिलने के बाद शिंदे की पहचान हुई. वहीं शव बरामद होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
इस दौरान पटना पुलिस ने जहानाबाद पुलिस के साथ मिलकर हत्यारोपियों की तलाश शुरू की. घटना को लेकर शिंदे साढू ने पटना और पुणे में उनकी गुमशुदगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने दावा किया है कि साइबर अपराधियों का यह गिरोह लोगों को अगवा करता था, मारपीट करता था और फिर उनके खातों से पैसे निकाल कर छोड़ देता था. वहीं, इस मामले में हत्या क्यों की गई है? इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. उधर हत्या के बाद राज्य के कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं.