बिहार में पुलिस बनी लुटेरी, दरोगा, सिपाही सबने मचाई लूट, कप्तान को पता चला तो फिर हुआ कुछ ऐसा..

Rahul Jadaun 15 May 2025 11:33: AM 1 Mins
बिहार में पुलिस बनी लुटेरी, दरोगा, सिपाही सबने मचाई लूट, कप्तान को पता चला तो फिर हुआ कुछ ऐसा..

नई दिल्ली: ये बिहार है साहब यहां पुलिस से सावधान रहें... इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी यही कहेंगे कि पुलिस से सावधान रहें. ये खबर बिहार के पूर्णिया जिले से है, जहां कुछ लालची पुलिसकर्मियों ने वर्दी और कानून दोनों को ही शर्मसार कर दिया है. क्योंकि पूर्णिया में पुलिस की लूट का खुलासा हुआ है. ये पूरा मामला पूर्णिया के खजांची हाट थाना क्षेत्र का है, इसी थाने के दरोगा ने ये कारनामा किया है. जिसका नाम है अरुण कुमार झा, तो वहीं दरोगा के साथ दो सिपाही, योगेंद्र पासवान और अनिल कुमार के साथ एक सिविल व्यक्ति गोलू भी इस लूट में शामिल है.

कस्बा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मोहिनी गांव के निवासी अभिनंदन यादव रात के समय चुन्नी उरांव के पास से गुजर रहे थे. वहां उन इन्हें गश्त कर रहे आरोपी पुलिसकर्मी मिलते हैं. जो कि अभिनंदन को धमका कर रोक लेते हैं, इस दौरान पीड़ित को वर्दी की धौंस दिखा कर 1,10,000 रुपये छीन लेते हैं, इसके अलावा पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. लेकिन पुलिस के हाथों लुटा अभिनंदन यादव खजांची हाथ थाना में पहुंचता है. और अपने साथ हुई ज्यादती के बारे में शिकायत दर्ज कराई.

कप्तान ने तुरंत जांच कराई

शिकायत मिलते ही एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच कराने क आदेश दिये. इस जांच के दौरान पता चलता है कि सिविल आरोपी गोलू के घर से पूरे रुपये बरामद हुए हैं. और पीड़ित ने इन सभी लोगों की पहचान भी कर ली है. जिसके बाद एसपी के आदेश पर इन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. और फिलहाल इन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है.

 

purnia police purnia uniformed looters police looters purnia bihar police

Recent News