देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पांचवें चरण के तहत मतदान जारी है. इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, जहां आज वोटिंग चल रही है. इस दौरान राहुल गांधी ने बछरावां के महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की.
इसी बीच बछरावां के गांधी इंटर कॉलेज बूथ के सामने राहुल गांधी के खिलाफ नारे लगाए गए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए. वहीं रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी से मिलने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.
राहुल गांधी ने बूथों पर निरीक्षण के दौरान लोगों से बातचीत की और उनसे हाथ मिलाए. बूथों पर मौजूद लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी भी ली.