BJP के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले “BJP तमीज से बात नहीं करती…”

Global Bharat 04 Jun 2024 08:32: PM 1 Mins
BJP के बयान पर राहुल गांधी का पलटवार, बोले “BJP तमीज से बात नहीं करती…”

कांग्रेस द्वारा अमेठी सीट पर किशोरी लाल को टिकट देने पर बीजेपी के बयान “राहुल गांधी अमेठी से अपने पीए को लड़ा रहे हैं”...इस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी लोगों को रिस्पेक्ट नहीं करती है, तमीज से बात नहीं करती है. राहुल गांधी ने कहा कि किशोरी लाल शार्मा 40 साल से अमेठी में कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं, शायद बीजेपी को ये बात समझ नहीं आई कि वे अमेठी के लोगों के बेहद करीब है.

नतीजों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हिन्दुस्तान की जनता अपने संविधान के लिए एक साथ खड़े होकर लड़ेगी, ये सच साबित हुआ. मैं इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों और नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं.

आपने संविधान को बचाने के लिए पहला कदम ले लिया है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का आदर किया और जहां भी गठबंधन रहा हम एक होकर लड़े. इंडिया गठबंधन ने देश को नया विजन दे दिया है. ये जीत इंडिया गठबंधन की जीत है. 

बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंडिया गठबंधन कुल 231 सीट के साथ 104 सीटों पर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे थे, जबकि NDA 294 सीटों के साथ 49 सीटों पर पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन सरकार बना सकती है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी चुनाव मैदान में है, जिसका रिजल्‍ट अभी जारी नहीं हुआ था. इस सीट पर राहुल गांधी 3,90,030 वोटों से आगे थे. इन्‍हें कुल 6,87,649 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में थे.

इन्‍हें कुल 2,97,619 सीट मिले थे. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नेता ठाकुर प्रसाद यादव थे. यहां से भी राहुल गांधी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 

Recent News