''वोटों की चोरी करा रहा चुनाव आयोग... अधिकारी रिटायर भी हो जाएंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं': राहुल गांधी

Amanat Ansari 01 Aug 2025 02:16: PM 1 Mins
''वोटों की चोरी करा रहा चुनाव आयोग... अधिकारी रिटायर भी हो जाएंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं': राहुल गांधी

नई दिल्ली: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी करवा रहा है. मैं 100% सबूतों के साथ ये बात कह रहा हूं. हम जैसे ही ये सबूत सबके सामने रखेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी करा रहा है. किसके लिए करा रहा है- BJP के लिए करा रहा है. 

राहुल गांधी कहते हैं, ''हमें मध्य प्रदेश में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में संदेह था. चुनाव आयोग हमारी मदद नहीं कर रहा था, इसलिए हमने अपनी तरफ से जांच करवाई. इस जांच में 6 महीने लगे और जो हमें मिला है- वो Atom Bomb है. चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं, हम आपको ढूंढ निकालेंगे.

Election Commission Rahul Gandhi vote theft Congress

Recent News