नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में राहुल गांधी काफी आक्रमक रुख अपना रहे हैं, इसी के चलते राहुल ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की एक मीटिंग बुलाई जिसमें उन्हें कई मूलमंत्र भी सिखाए हैं, राहुल गांधी ने अपने प्रवक्ताओं को साफ निर्देश दिये हैं कि हर टीवी डिबेट में अपना पक्ष आक्रमकता के साथ रखें, अगर किसी को बोलने का मौका कम मिल रहा है, या उसे बोलने नहीं दिया जा रहा तो तुरंत ही डिबेट बीच से छोड़ कर बाहर आ जाएं.
बीजेपी की पिच पर बैटिंग करेंगे
राहुल ने अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं को साफ संदेश दिया है कि अब डिफेंस करने का नहीं बल्कि अग्रेसिव खेलने का समय आ चुका है, उन्होंने कहा कि हमारे नेता अब बीजेपी की पिच पर बैटिंग करेंगे, साथ ही ये संदेश भी दिया है कि सभी नेता मानसिक रूप से इस बात को अपनाने के लिए तैयार रहें. सूत्रों के मुताबिक टीवी डिबेट्स में कांग्रेस प्रवक्ताओं की लगातार होती फजीहत से परेशान होकर राहुल गांधी ने ये फैसला लिया है. राहुल का मानना है कि अगर बीजेपी को हराना है तो उनके सामने आक्रमक रुख अपनाना ही पड़ेगा.