नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां अचानक भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और तलाशी अभियान शुरू कर दी. वहीं अचानक इतने संख्या में पुलिसकर्मियों को देखकर लोग हैरान रह गए. पुलिस ने यहां होटल, ढाबा और होम स्टे में जांच की. वीडियो देखें...
दरअसल, पुलिस को शिकायतें मिली थी कि बागेश्वर धाम में असामाजिक तत्व घुस आए हैं. इसी शिकायत पर पुलिस की टीम ने बागेश्वर धाम क्षेत्र में छापा मारा और लोगों से पूछताछ की. बता दें कि बीते दिनों बागेश्वर धाम समिति, ग्राम सरपंच और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों ने छतरपुर एसपी को धाम में हो रही अनैतिक गतिविधियों के संबंध में शिकायत की थी. इसके बाद एसपी अगम जैन ने टीम का गठन किया और टीम के द्वारा शनिवार को सर्चिंग शुरू की.
उधर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक वीडियो जारी कर भ्रम फैलाने वालों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भ्रामक जानकारियों से बचें. किसी भी प्रकार की गलत सूचना को वायरल करने से पहले बागेश्वर धाम और स्थानीय प्रशासन से जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे और सनातन की छवि को कोई नुकसान न हो."
धीरेन्द्र शास्त्री आगे कहते हैं, "सनातन धर्म हमेशा से उज्ज्वल रहा है और रहेगा, इसलिए बागेश्वर धाम के बारे में किसी भी भ्रामक जानकारी वायरल करने से पहले जांच कर लें." यह खबर ईटीवी भारत की न्यूज वेबसाइट पर छपी है.