दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर रात आए तूफान ने कई स्थानों पर भारी तबाही मचाई है. इस दौरान 2 लोगों की मौत की खबर है और अलग-अलग स्थानों पर 23 लोगों के घायल होने की जानकारी है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने शनिवार सुबह आंकड़ा जारी कर जानकारी दी है.
वहीं मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि तेज आंधी से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. तूफान के कारण अलग-अलग हादसों में कुल 23 लोग घायल हुए हैं.
हवा की रफ्तार 50 से 70 किमी प्रति घंटा के बीच दर्ज की गई. वहीं आंधी और बारिश के बाद दिल्ली NCR में बढ़ते तापमान से लोगों को राहत मिली है. शनिवार सुबह से मौसम सुहाना बना हुआ है.