Raja Raghuwanshi Death Mystery: इंदौर में शादी, शिलांग में हनीमून, गाज़ीपुर में सरेंडर? क्या CBI भी नहीं सुलझा पाएगी केस?

Rahul Jadaun 09 Jun 2025 06:33: PM 3 Mins
Raja Raghuwanshi Death Mystery: इंदौर में शादी, शिलांग में हनीमून, गाज़ीपुर में सरेंडर? क्या CBI भी नहीं सुलझा पाएगी केस?
  • पूछताछ में सोनम का दावा उसको बंधक बनाया,तो असली कात़िल कौन? ढूंढ पाएगी पुलिस?
  • इंदौर पुलिस का दावा अलग, मेघालय पुलिस का दावा अलग? फिर सच की कहानी कहां है?

Raja Raghuwanshi Death Mystery: वाराणसी से कुछ दूर पड़ता है गाज़ीपुर? सोनम गाज़ीपुर कैसे पहुंची? गाज़ीपुर के सुनसान इलाके में उसको वहां किसने छोड़ा? इस क्राइम केस की गुत्थी अनसुलझी है! बॉलीवुड फिल्म की तरह ये कहानी नई सिरे से गढ़ी जाती है? मेघालय पुलिस जो 16 दिन तक लोकेशन नहीं खोज पाई, वो कैसे दावा कर सकती है कि सोनम ने ही हत्या की है? वो चौंकाने वाली कहानी जो आपके होश उड़ा देगी! क्या मेघालय में टूरिज्म कम हो जाता, इसलिए मेघालय पुलिस ने पल्ला झाड़ा? मेघालय के डिप्टी सीएम प्रेस्टोन तिनसॉंग का एक बयान बहुत कुछ कहता है. वो भी बताएंगे लेकिन पहले कुछ सवाल जो हर किसी के दिमाग में हैं!

  • ये कैसा संयोग है जिस दिन CBI जांच की मांग होती है, उसी दिन 5 आरोपी पकड़े जाते हैं? पुलिस को शक है कि सोनम ने मारा है, अब तक दावा क्यों नहीं?
  • क्या सोनम और आशिक राज कुशवाहा को पति राजा रघुवंशी ने संदिग्ध परिस्थितियों में देखा था? इसलिए वहां सोनम का प्लान बदला था? तीन तस्वीरों को देखिए!
  • ये शक भी निराधार हो जाता है, क्योंकि जिसे सोनम का आशिक बताया जा रहा है, वो मेघायल नहीं गया था.

ये है राज कुशवाहा, इसकी कहानी शुरू होती है सोनम के पिता के प्लाइवुड की दुकान से जहां ये मैनेजर था. सोनम की मुलाकात इसके साथ पिता की दुकान पर होती है! पुलिस अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार करती है, उसकी कहानी में ही कई शक हैं! राज कुशवाहा को इंदौर से गिरफ्तार किया गया! विशाल उर्फ विक्की ठाकुर को भी इंदौर से गिरफ्तार किया गया! आकाश राजपूत को UP के ज़िला ललितपुर और आनंद को MP के बीना से गिरफ्तार किया गया, जबकि पांचवें आरोपी के रूप में खुद सोनम है जिसने सरेंडर किया! सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा मेघालय नहीं जाता है, फिर पुलिस ने कैसे उसको आरोपी बनाया? ये सवाल भी हर किसी के जेहन में है!

  • जब राज कुशवाहा और सोनम की प्रेम कहानी थी तो फोन की कोई डिटेल इतने दिनों तक क्यों नहीं निकल पाई?
  • सोनम ने जिस गैंग को सुपारी दी थी, अगर वे मेघालय में ही थी तो पुलिस 16 दिनों तक ये बात क्यों नहीं पता कर पाई थी?
  • शिलॉन्ग एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से क्या कोई जानकारी नहीं निकल पाई? अगर आरोपी वहां पहुंचे तो कैसे? ये सवाल कहां है?
  • मेघालय पुलिस तीन आरोपियों को ट्रेन से UP और MP वापस लौटने की बात कहती है? लेकिन इस बात में क्या 16 दिन लग सकते हैं?

राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस बात का दावा करती है कि राजा को धोखे से मारा गया, पहला वार पीछे से किया गया, पेड़ काटने वाले हथियार का प्रयोग किया गया, दूसरा और फिर अनगिनत वार आगे से किए गए, राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, और हथियार मिल जाने के बाद भी पुलिस को इतना टाइम क्यों लगा? इसकी एक कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है?

मेघालय के डिप्टी सीएम का दावा है कि राजा और सोनम के परिवार को वो बयान वापस लेना होगा जिसमें कहा था मेघालय सुरक्षित नहीं है! मेघालय में टूरिस्ट जाना बंद कर देते इस बात का डर था? पुलिस ने आरोपियों पर पांच लाख का इनाम क्यों नहीं घोषित किया? ये काम सोनम और राजा के परिवारवालों ने क्यों किया था?”

इस केस में अब तक पांच की गिरफ्तारी की गई हैं, लेकिन सच्चाई का कोई अता-पता नहीं है? सोनम अगर आरोपी है और उसने ही अपने पति की हत्या करवाई थी तो पुलिस को पहला जवाब ये देना होगा कि सोनम 16 दिन तक कहां थी? जब वो गाजीपुर में मिली तो उसकी हालत ऐसी क्यों थी? उसके दावे में कितनी सच्चाई है कि वहां उसे बंधक बनाया गया था? सोनम को अगर किसी ने किडनैप किया था. तो वो कौन है? सोनम ने अगर राजा रघुवंशी को मारा था तो फिर आशिक राज कुशवाहा मेघालय क्यों नहीं गया था? कोर्ट में जज साहब सबूत मांगेंगे? दो राज्यों का मामला है?

सबसे हैरानी की बात ये है कि CBI के पास जैसे ही केस जाने वाला था, वैसे ही केस खुल गया? जब मेघालय पुलिस को शक था कि हत्या पत्नी सोनम ने करवाई है तो फिर सोनम को मरा हुआ समझकर नदियों में क्यों खोज रही थी? NDRF क्यों लगाई गई थी? सबसे गंभीर सवाल सोनम शिलॉन्ग से गाज़ीपुर तक कैसे पहुंच गई, इसकी एक भी कड़ी मेघालय पुलिस नहीं जोड़ पाई? सोनम ने खुद सरेंडर किया है! सोनम ने परिवार को दूसरे का फोन मांग कर कॉल किया है, ये सीधे तौर पर आरोपी की तरफ से सबूत देने वाली बात है? फिर सिर्फ सोनम मिल गई, इस बिनाह पर ही केस सॉल्व हो गया? क्या कोर्ट में ये थ्योरी टिक पाएगी?

Raja Raghuwanshi Death Mystery Shillong Honeymoon Crime Ghazipur Surrender Twist CBI Probe Demanded

Recent News