नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बता दें कि नोएडा सेक्टर 24 में एक कार सवार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल तीनों लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
इसे लेकर जानकारी मिली है कि गुरुवार सुबह 6 बजे एक बीएमडब्ल्यू कार ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी. जानकारी के अनुसार, थाना सेक्टर 24 इलाके में सुबह करीब छह बजे एक ई-रिक्शा में पांच लोग सवार थे, यह ई-रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था.
सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सभी पांचों लोगों को अस्पताल में ले जाया गया.
अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं एक अन्य फरार हो गया है. शुरुआती कार्रवाई के बात पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.