Robbery on the highway in mohali: मोहाली पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस गैंग में एक महिला भी शामिल है, जो हाईवे पर कार चालकों को सेक्स का ऑफर देती थी और सुनसान जगह पर लेजाकर दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट करती थी. मोहाली पुलिस ने इस तरह से करीब 20 कार चालकों को लूटने वाली कश्मीर की शमा खान और उसके 6 दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर थार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट व अन्य कीमती सामान भी जब्त किए हैं. पुलिस ने बताया कि महिला ने ये सामान पंजाब के गोविंदगढ़ निवासी व्यापारी से लूटे थे.
महिला के साथ गैंग में शामिल लोगों ने एक अन्य व्यक्ति से भी आई-20 कार लूटी थी, पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है. मोहली पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है और सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि कश्मीर निवासी शमा खान इस समय मोहाली के मटोर में रहती है, वह हाईवे पर लिफ्ट देने के बहाने राहगीरों को रोकती थी और सेक्स का लालच देकर सुनसान जगह पर ले जाती थी और फिर अपने साथियों को बुला लेती थी, फिर डरा-धमकाकर लूटपाट करती थी और आनाकानी करने पर पीड़ित के साथ मारपीट भी की जाती थी.
आरोपियों ने हाल ही में 26 अक्टूबर और 3 नवंबर को भी वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन इस बार पुलिस की जाल में फंस गए. पुलिस ने आरोपियों के पास से दोनों वारदातों में लूटी गई एक थार, एक आई 20 कार और एक स्विफ्ट डिजायर बरामद कर ली है. साथ ही आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. डीआईजी निलांबरी जगदाले ने जानकारी दी है कि 3 नवंबर की सुबह करीब 4 बजे गोबिंदगढ़ निवासी व्यापारी दीपक अग्रवाल महिला मित्र के साथ थार में जा रहा था.
जैसे ही वह सैक्टर-77 स्थित लाइट प्वाइंट राधा स्वामी डेरा ब्यास के पास पहुंचा तो अचानक से एक मारुति कार थार के आगे आकर रुकी. तभी उसमें से 3-4 युवक निकले और उसके साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद सभी पीड़ित की थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट लेकर फरार हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इन आरोपियों पर पहले से मामले भी दर्ज हैं. डीआईजी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में एक और मामले का खुलासा हुआ.
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों ने महिला मित्र के साथ मिलकर एयरपोर्ट रोड पर एक आई-20 कार लूटी थी, इस मामले को लेकर भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी. डीआईजी ने बताया कि जब कोई शमा खान की जाल में फंस जाता था तो वह उसे सेक्स के बहाने सुनसान जगह पर ले जाती थी, जहां उसके साथी पहले से मौजूद होते थे. वहीं पर पीड़ित के साथ मारपीट और लूटपाट की जाती थी.