अयोध्या से जीत के बाद अवध प्रसाद ने कहा- 'बीजेपी का पूरे देश से सफाया होगा...',

Global Bharat 06 Jun 2024 04:04: PM 1 Mins
अयोध्या से जीत के बाद अवध प्रसाद ने कहा- 'बीजेपी का पूरे देश से सफाया होगा...',

लोकसभा चुनाव परिणाम पर फैज़ाबाद (Faizabad) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के विजयी उम्मीदवार अवधेश प्रसाद (Awadhesh Prasad) ने कहा कि बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था, इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद,हिंदू, पाकिस्तान ...जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी है. इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा.

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. यूपी में अखिलेश यादव की पार्टी ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इन चुनावों में देशभर में सभी की नज़रें अयोध्या पर टिकी थी क्योंकि राम मंदिर का मुद्दा कितना हावी रहा, ये किसी से छिपा नहीं. लेकिन जब चुनाव नतीजे घोषित हुए तो सभी चौंक गए, क्योंकि बीजेपी यहां राम मंदिर के सहारे जीत की उम्मीद लगाई हुई थी, मगर हुआ ठीक इसके उलट.

यहां से बीजेपी को शिकस्त झेलनी पड़ी. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र से दो बार के सांसद लल्लू सिंह को समाजवादी पार्टी (SP) के अवधेश प्रसाद ने 54,567 मतों से हराया. अयोध्या में मिली हार पचाना भारतीय जनता पार्टी के लिए बिल्कुल आसान नहीं है. इसलिए हर कोई चकित है कि आखिर अयोध्या जैसी सीट पर भारतीय जनता पार्टी को क्यों शिकस्त मिली. इस सीट पर मिली हार को लेकर मंथन जारी है.

इसी सीट से जीतने वाले कैंडिडेट अवधेश प्रसाद ने खुद बीजेपी की हार की वजह बता दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर पहलुओं पर फेल रही है इनका कोई मुद्दा नहीं था. इनका मुद्दा मंदिर-मस्जिद,हिंदू, पाकिस्तान रहा, जबकि देश का मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी है. लोग महंगाई से परेशान हैं और युवा बेरोजगारी से दिक्कत में हैं. इसलिए इनकी हार की शुरुआत हुई है अभी अयोध्या से हुई लेकिन वो दिन दूर नहीं जब पूरे देश से बीजेपी का सफाया होगा.

Recent News