Har Ghar Lakhpati-Patrons Scheme: SBI की इन 2 नई डिपॉजिट स्कीम से कैसे लाभान्वित होंगे उपभोक्ता?

Global Bharat 04 Jan 2025 03:38: PM 1 Mins
Har Ghar Lakhpati-Patrons Scheme: SBI की इन 2 नई डिपॉजिट स्कीम से कैसे लाभान्वित होंगे उपभोक्ता?

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए दो नई डिपॉजिट स्कीम, 'हर घर लखपति' (SBI Har Ghar Lakhpati Scheme) और 'एसबीआई पैट्रन्स' (SBI Patrons Scheme) की घोषणा की है. एसबीआई की 'डिपॉजिट' में लगभग 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. इन इनोवेटिव पेशकश के साथ बैंक 'इनोवेशन को प्राथमिकता' देने की ओर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

क्या है हर घर लखपति स्कीम

'हर घर लखपति' एक प्री-कैलकुलेट रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम है, जिसे ग्राहकों के लिए 1,00,000 और इसके मल्‍टीपल में सेव‍िंग करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहक अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजना और बचत पर ध्यान दे सकते हैं. एसबीआई की यह योजना 18 वर्ष से कम उम्र के आयु वर्ग के लिए भी पेश की गई है, ताकि यह वर्ग भी अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग और सेविंग पर छोटी उम्र से ही काम कर सके.

क्या है SBI पैट्रन्स स्कीम

एसबीआई ने 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष टर्म डिपॉजिट स्कीम 'एसबीआई पैट्रन्स' भी शुरू की है. इस प्रोडक्ट के साथ बैंक बढ़ी हुई ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. बैंक की यह स्कीम मौजूदा और नए टर्म डिपॉजिट ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है. भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने कहा कि हमारा उद्देश्य गोल-ओरिएंटेड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है, जो न केवल वित्तीय रिटर्न को बढ़ाए बल्कि हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी हो. हम पारंपरिक बैंकिंग को और अधिक समावेशी (इनक्लूसिव) और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं.

विकसित भारत बनाना उद्देश्य

उन्होंने आगे कहा कि हम 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन (फाइनेंशियल इन्क्लूशन) और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं." इन प्रोडक्ट के लॉन्च के साथ एसबीआई ग्राहक-केंद्रित समाधान प्रदान करने के लिए अपने समर्पण की पुष्टि करता है, जो विभिन्न वित्तीय उद्देश्यों को पूरा करता है. 

Description of the author

Recent News