UP Assembly Session: 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सबसे अधिक कृषि और उद्योग को फायदा

Global Bharat 17 Dec 2024 01:50: PM 1 Mins
UP Assembly Session: 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश, सबसे अधिक कृषि और उद्योग को फायदा

लखनऊ: विधानमंडल के शीत सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को राज्य सरकार ने 17 हजार 865.72 करोड़ रुपए का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (UP Finance Minister Suresh Khanna) ने मंगलवार को 17 हजार 865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. मूल बजट 7 लाख 36 हजार 437.71 करोड़ का 2.42 फीसद है. इसमें 790.49 करोड़ के नए प्रस्ताव हैं. इसमें सबसे अधिक कृषि और उद्योग को बजट आवंटित किया गया.

इसके पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जितनी महिला बैठी हैं, सब हमारी बहन-बेटी हैं. योगी सरकार कि सख्ती के कारण अपराध में कमी आई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने तेजी से सजा कराई. इतना पहले कभी नहीं हुआ. पॉक्सो एक्ट में 2017 में 415 लोगों को सजा हुई. 2023 में 2,841 अपराधियों को सजा हुई. इस साल 2,440 अपराधियों को सजा हुई. हत्या में 48.57 फीसदी कमी आई है.

मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर ने कसा तंज

विधानभा में मछलीशहर से विधायक रागिनी सोनकर ने शायरना अंदाज में तंज कसा, "शर्मनाक है कि काम नहीं किया जा रहा है. लोग प्यासे हैं, हैंडपंप तक नहीं दिया जा रहा है." विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यूपी में शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होगी. ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी स्कूल को बंद नहीं किया जाएगा. विधानसभा में पंचायती राज मंत्री ओम फ्रकाश राजभर ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कितने पंचायत सहायकों की भर्ती की गई है. उनको कितना मानदेय दिया जा रहा है. आगे उनको लेकर क्या योजनाएं हैं?

UP Assembly UP Budget Session UP Supplementary Budget CM Yogi Adityanath

Description of the author

Recent News