राजस्थान के मोस्ट वांटेड एवं लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप के कुख्यात शूटर कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश को गिरफ्तार करने में जोगबनी थाना पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने नेपाल सीमा से सटे जोगबनी रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क के पास से इसे गिरफ्तार किया है और पूछताछ करने में जुट गई है.
हालांकि पुलिस ने शंका के आधार पर उसे गिरफ्तार किया था, लेकिन पूछताछ के दौरान युवक की पहचान हो पाई कि वह लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का कुख्यात शूटर है. इसके बाद अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार सहित जोगबनी थाना पुलिस सक्रिय हुई.
इसी बीच पुलिस नेपाल के मोरंग जिला पुलिस से संपर्क कर उनकी गतिविधियों को लेकर जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस खुलकर कुछ भी कहने से बच रही है.
अररिया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार कृष्ण कुमार उर्फ जयप्रकाश राजस्थान के बीकानेर में एक होटल से जुड़े फिरौती मामले में मोस्ट वांटेड है. रिमांड होम से भागकर वह नेपाल के विराटनगर में पहचान को छिपाकर छिपकर रहने की बात कही जा रही है.
जानकारी मिली है कि लॉरेंश विश्नोई ग्रुप का आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ जय प्रकाश पिता शांता राम राजस्थान के बिकानेर के जवाहर सर्किल थाना का निवासी है और नाम बदलकर आपराधिक वारदातों के लिए यह जाना जाता है. एक वर्ष पहले 2023 में बीकानेर के एक होटल में एक करोड़ की फिरौती मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.