मां के सामने कपड़े उतारकर गंदे इशारे करने लगा बेटा, बुलानी पड़ी पुलिस, तो बची इज्जत

Amanat Ansari 12 Oct 2025 06:37: PM 1 Mins
मां के सामने कपड़े उतारकर गंदे इशारे करने लगा बेटा, बुलानी पड़ी पुलिस, तो बची इज्जत

नई दिल्ली: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में एक ऐसी घटना घटी है, जो समाज के लिए कलंक की तरह है. नशेड़ी बेटा अपनी मां की आंखों के सामने अपने सारे वस्त्र त्यागकर नग्न अवस्था में खड़ा हो गया. इसके बाद उसने मां की ओर अश्लील संकेत करने शुरू कर दिए. यह दृश्य देखकर मां की आंखों से आंसू बहने लगे, और उन्होंने फौरन भूना थाने को इसकी जानकारी दी.

शिकायत मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. आरोपी का नाम अजय बताया गया है, जो भूना का निवासी है. भूना थाने के प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि उनका बेटा अजय नशे की हालत में घर में हंगामा करता रहता है. महिला के अनुसार, अजय नशे के लिए पैसे की मांग करता है और इनकार करने पर माता-पिता के साथ हाथापाई करता है.

घटना 10 अक्टूबर 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे हुई, जब पति घर से बाहर थे. उस वक्त अजय घर लौटा और कपड़े उतारकर मां के सामने अनुचित इशारे करने लगा. महिला ने तत्काल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. विशेष रूप से धारा 115(2), 351(3) तथा 296 के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई गई है. पूछताछ के बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. इस मामले की तहकीकात नियमों के मुताबिक चल रही है.

haryana news haryana police haryana crime

Recent News