Kanchanjungha Express Accident: कंचनजंगा रेल हादसे को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने रेल मंत्री को घेरा, कहा-"जैसे मास्टर वैसे वो..."

Global Bharat 18 Jun 2024 09:37: PM 1 Mins
Kanchanjungha Express Accident: कंचनजंगा रेल हादसे को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने रेल मंत्री को घेरा, कहा-

कंचनजंगा रेल हादसे को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी सरकार और केंद्रीय रील मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमकर हमला बोला. उन्होंने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि, "अश्विनी वैष्णव को अपने पद पर बने रहने की कोई नैतिकता नहीं है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि असलियत ये है कि कोई और होता तो बहुत पहले इस्तीफ़ा दे दिया होता. लेकिन जैसे मास्टर वैसे वो...जैसे ऊपर के आका... 63 सीट हारने के बाद मोदी जी चिपके हुए हैं अपनी सीट से तो वो कैसे इस्तीफ़ा दे देंगे..."

करीब 8 लोगों की हुई मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में हुए भयावह रेल हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद वहां हाहाकार मच गया. इस हादसे में कई लोगों की जान गई तो कुछ घायल बताए गए हैं.

PM की ओर से दी जा रही मुआवजा राशि

प्रधानमंत्री की ओर से मुआवजा राशि पीड़ितों में वितरित की जा रही है. अब यहां पटरी को दुरुस्त करने का काम रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस हादसे में घायल हुए लोग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं कुछ के मामूली चोट हैं तो कुछ सीरियस हैं. इनका बच्चा आईसीयू में भर्ती है. इसी बीच डीआरएम शुभेंदु कुमार चैधरी ने रूट को जल्द खोलने की जानकारी दी है.

Recent News