मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित बदसलूकी के मामले में AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आखिरकार दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दे दी है. गुरुवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति मालीवाल के आवास पर पहुंची थी और करीब चार घंटे वहीं रही.
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया है. इस दौरान स्वाति मालीवाल ने 13 मई सोमवार का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है.
अब पुलिस ने स्वाति के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वाति मालीवाल ने स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और एडिशनल DCP नॉर्थ अंजीता के सामने बयान दर्ज कराए हैं.