मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हत्या के आरोप में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि तांत्रिक ने पत्नी के साथ अवैध संबंध को लेकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कई उपाय भी कि, लेकिन बच नहीं पाए. गहन छानबीन के बाद पुलिस आखिरकार आरोपी तांत्रिक तक पहुंच ही गई. गिरफ्तारी के बाद तांत्रिक ने बताया कि उसने पत्नी के साथ दोस्त को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और तभी उसकी हत्या का योजना बना रहा था.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत दूल्हे ने सबके सामने कर दिया ऐसा कांड, बुलानी पड़ गई पुलिस
जानकारी मिली है कि तांत्रिक ने 18 फरवरी की रात को दोस्त की हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था. वहीं जब मृतक घर नहीं पुहंचा तो उसके घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी तो मामले का खुलासा हो पया.
जांच में पता चला कि हत्या के बाद उन्होंने लाश के पास तंत्र-मंत्र का सामान भी छोड़ दिया था, ताकि पुलिस को दूसरे तांत्रिक पर शक हो. लेकिन पुलिस जांच में एक के बाद एक ऐसे कड़ी खुलते गए, जिसने पुलिस का हाथ तांत्रिक तक पहुंचा दिया. गिरफ्तारी के बाद तांत्रिक ने कबूलनामे में बताया है पत्नी को उसके साथ देखने के बाद पिछले 6 महीने से मौके की तलाश में था. चूंकी दोनों में गहरी दोस्ती थी तो घर-आना जाना लगा ही रहता था.
इसी बीच घटना वाले दिन तांत्रिक उसे साथ में लेकर शराब पी और एक शादी समारोह अटेंड करने पास के गांव में चला गया, जहां उसे फिर से शराब पिलाई और खाना भी खिलाया. फिर शादी में डांस भी किया और नशा थोड़ा कम होने का इंतजार किया और जब नशा कम हो गया तो झाड़फूंक करने के बहाने उसे साथ में लेकर नहर के किनारे ले गया. वहां भी तांत्रिक ने उसे शराब पिलाई और खुद भी पी, लेकिन उसके नशे में धुत होने का इंतजार किया.
पुलिस ने बताया कि जब तांत्रिक का दोस्त नशे में धुत हो गया तो उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी, फिर कई बार चाकू से भी हमला किया और उसका सिर धर से अलग कर दिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. मृतक की पहचान अमित उर्फ हीरालाल पुत्र भरत सिंह निवासी नगला परम के रूप में हुई है, जो पशु कारोबारी था. वहीं आरोपी तांत्रिक की पहचान मुन्नालाल पुत्र बद्री प्रसाद निवासी मानपुर के रूप में हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है.