नशे में धुत दूल्हे ने सबके सामने कर दिया ऐसा कांड, बुलानी पड़ गई पुलिस

Amanat Ansari 24 Feb 2025 07:22: PM 2 Mins
नशे में धुत दूल्हे ने सबके सामने कर दिया ऐसा कांड, बुलानी पड़ गई पुलिस

बरेली: आजकल शादी समारोह में अजीबोगरीब हरकतें देखने को मिल रही है. कहीं शादी टूट जा रही है तो कहीं बाराती और घराती में जमकर मारपीट हो जा रही है. कहीं रिल के चक्कर में मारपीट हो रही है तो कहीं रोटियां ठंडी मिलने पर लोग बवाल काट दे रहे हैं. ऐसी ही हरकत उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में दिखने को मिली, जहां दूल्हे की हरकत देख कर दूल्हन ने न सिर्फ दूल्हे को थप्पड़ मारा, बल्कि शादी करने से भी इनकार कर दिया, जिसके बाद बाराती को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा.

दरअसल, बरेली जिले के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था. दुल्हन पक्ष विधि विधान से शादी कराने में जुटे थे. समय था वरमाला का. आरोप है कि दूल्हा जब मैरिज हॉल में पहुंचा तो वह नशे में धुत था और कई बार गिर भी चुका था. वहीं जयमाला के समय जब दुल्हन ने लड़के के गले में वरमाला पहनाया तो, उसने वरमाला निकाल कर दुल्हन को पहनाने की जगह उसकी दोस्त को पहना दिया. जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया. तभी लड़की ने नशे में धुत दूल्हे के गाल पर जोरदार तमाचा रसीद कर दिया और शादी करने से इनकार कर दिया.

इस स्थिति को देखकर बाराती और घराती में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते मामला इतना भयानक हो गया कि बाराती और घराती में जमकर लात-घूसे चलने लगे. कुर्सियां तोड़ दी गई, खाने के पैकेट भी फेंक दिए गए. जानकारी मिली है कि इस दौरान कई लोग घायल भी हुए.

इसी बीच पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन ने शादी करने से बिल्कुल इनकार कर दिया. लड़की घर वाले भी शादी कराने के पक्ष में नहीं दिखे. पुलिस दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, जहां पूरे दिन पंचायत हुई, लेकिन मामला नहीं सुलाझा.

दुल्हन पक्ष की तरफ से दूल्हे और उसके दोस्तों पर बदतमीजी करने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा और उसके दोस्तों के खिलाफ शांतिभंग करने के आरोप में मामला दर्ज कर चालान कर दिया. लड़की के घरवालों ने लड़का पक्ष पर दहेज लेने के भी आरोप लगाए, जिसकी जांच की जा रही है. दावा किया जा रहा है कि दूल्हे के दोस्तों ने उसे शराब पिला दी थी. पुलिस अब उस आरोपी की तलाश कर रही, जिसने दूल्हे के दोस्तों को शराब मुहैया कराई थी.

bride slapped drunk groom drunk groom slapped by bride drunk groom bride refuses to marry groom

Recent News