गाजियाबाद पुलिस को टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड की हत्या के मामले में बड़ी सफलता मिली है, क्योंकि पुलिस ने हत्या के वांटेड आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है. आरोपी की पहचान दिल्ली के सीलमपुर निवासी के रूप में की गई है. वहीं इस मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक के घायल होने की भी सूचना है.
ज्ञात रहे कि 3 मई की रात शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में टाटा स्टील प्रवेश अलमीरा के बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर DCP ट्रांस हिंडन जोन निमिष पाटिल ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अर्थला इलाके में पुलिस और दो बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
वहीं, इस मुठभेड़ में एक अभियुक्त और एक सब इंस्पेक्टर घायल हुए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भेजा गया गया. अस्पताल में उपचार के दौरान बदमाश की मौत हो गई. मुठभेड़ में ढेर आरोपी का नाम अक्की उर्फ दक्ष है, जो दिल्ली के सीलमपुर का निवासी है.
डीसीपी ने बताया कि गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में हुई लूट और हत्या की घटना में ये बदमाश फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.