Muslims Teacher told Ram Hanuman muslim: बिहार के एक स्कूल के शिक्षक ने हनुमान जी को मुस्लिम बता दिया है, जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के बेगुसराय जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिपुर कादराबाद में एक शिक्षक के द्वारा बच्चों को गलत जानकारी देने पर अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि टीचर ने इसे लेकर माफी मांग ली है, फिर भी लोग शिक्षक पर कार्रवाई करने को लेकर तुले हुए हैं.
इसी बीच भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि स्कूल के छात्रों ने आरोप लगाया है कि शिक्षक जियाउद्दीन (Teacher Ziauddin) ने उन्हें शिक्षा दी है कि हनुमान जी मुस्लिम थे और नामाज भी पढ़ाते थे. उन्होंने मुख्यमंत्री नितिश कुमार ( CM Nitish Kumar) से अपील की है कि ऐसे शिक्षक पर जल्द से ज्लद कार्रवाई की जाए नहीं तो समाज में नफरत फैलेगा.
शिक्षक पर अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि स्कूल शिक्षक ने छात्रों को पढ़ाया है कि हनुमान जी पांचों टाइम नामाज पढ़ते थे. स्कूल की एक छात्रा साहिबा परवीन ने मीडिया को बताया है कि हनुमान जी हिंदू धर्म के पहले ऐसे भगवान थे, जो पांचों वक्त का नामाज पढ़ते थे और उनको रामजी ने नामाज पढ़वाया था. इसलिए हनुमान जी मुस्लिम हैं. एक अन्य छात्रा ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे और उन्हें पहली बार रामजी ने नामाज पढ़वाया था.
अभिभाकों ने बताया कि विद्यालय के एक शिक्षक ने छात्रों को गलत जानकारी दी और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने माफी मांग ली. मामले को बढ़ता देख स्थानीय बीडीओ व प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल पहुंचकर जांच पड़ताल की. बीडीओ ने जानकारी दी है कि आरोपी शिक्षक अभिभावकों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांग ली है. हालांकि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है.