जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री की भाषा में भारी गिरावट आ रही है: तेजस्वी

Global Bharat 25 May 2024 07:58: PM 1 Mins
जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री की भाषा में भारी गिरावट आ रही है: तेजस्वी

बिहार के पटना में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि INDIA गठबंधन को वोट बैंक के लिए 'मुजरा' करना हो तो करें, मुझे फर्क नहीं पड़ता. अब पीएम के उस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, दिन-प्रतिदिन प्रधानमंत्री की भाषा में भारी गिरावट आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि “यहां आके झूठ बोलने से काम चलने वाला नहीं है…यहां के लोग जागरूक हैं.”

इस दौरान तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि यह लगातार कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म करेंगे. जरा प्रधानमंत्री से पूछिए पूरे देश भर में जाति आधारित जनगणना के लिए हमने लगभग 5 बार पत्र लिखा था.

Recent News