तेलंगाना में कांग्रेस के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, 10 विधायक के इस फैसले से अल्पमत में आ जाएगी सरकार

Global Bharat 02 Feb 2025 04:43: PM 1 Mins
तेलंगाना में कांग्रेस के लिए खड़ी हुई नई मुसीबत, 10 विधायक के इस फैसले से अल्पमत में आ जाएगी सरकार

हैदराबाद: तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है. प्रदेश के जितने भी बड़े नेता हैं वह सोचने लगे हैं कि आखिर पार्टी में ऐसा क्यों हो रहा है. साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की मुश्किल भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यहां के 10 कांग्रेसी विधायक ने नाराज होकर एक साथ गुप्त मीटिंग की है, जो पार्टी की चिंता बढ़ा रही है. ऐसा दावा किया गया है कि ये विधायक असंतोष हैं, इसलिए ऐसा कदम उठाया है. सूत्र बताते हैं कि सभी विधायक तेलंगाना के मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास से नाराज चल रहे हैं.

वहीं, नाराज विधायक ने इसकी शिकायत पार्टी आलाकमान से भी की है. इसके बाद मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी मामले को सीरियस लेना शुरू कर दिया है. जानकारी मिली है कि सीएम रेवंत रेड्डी ने नाराज सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक में मंत्री श्नीनिवासन को भी बुलाया गया है. साथ ही श्नीनिवासन के साथ एक अलग बैठक भी बुलाई गई है, जबकि मीटिंग से अधिकारियों को दूर रहने के लिए कहा गया है. यहां यह भी बताते चलें कि कुछ दिनों बाद ही तेलंगाना में विधान परिषद और स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में विधायकों के नाराजगी की खबर पार्टी को चिंता में डाल दी है.

ये हैं नाराज 10 विधायक

नाराज 10 विधायकों में भूपति रेड्डी, नैनी राजेंदर, येनम श्रीनिवासन रेड्डी, मुरली नाइक, कुचुकुल्ला राजेश रेड्डी, अनिरुद्ध रेड्डी, लक्ष्मीकांत, दोंती माधव रेड्डी, बीरला इलैय्या और संजीव रेड्डी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों ने कांग्रसे नेता अनिरुद्ध रेड्डी के फॉर्म हाउस पर बैठक की थी. वहीं विधायकों के संख्या बल से पता चलता है कि अगर ये 10 विधायक बगावत करते हैं तो तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी अल्प मत में आ जाएगी. क्योंकि कांग्रेस के पास तेलंगाना में अभी 64 विधायक हैं. जरूरी बहुमत से सिर्फ 4 ज्यादा, जो घटकर 54 पर आ सकती है.

Revanth Reddy Congress Telangana Government Telangana Congress

Description of the author

Recent News