कभी ना कभी हर भारतीय का सपना होता है कि उसकी अपनी बाइक हो और वह बाइक सस्ती हो तो सोने पर और सुहागा. ऐसे में इस खबर के माध्यम से जिक्र करेंगे कि आज भारत में बिकने वासी सबसे सस्ती बाइक कौन सी है. भारत में सस्ती बाइकों की मांग अधिक है, खासकर उन लोगों के लिए जो किफायती और ईंधन दक्षता के साथ-साथ रोजमर्रा के आवागमन के लिए उपयुक्त वाहन चाहते हैं. यहां 2024 की कुछ सबसे सस्ती और लोकप्रिय बाइकों की सूची दी गई है...
Bajaj CT 110X
TVS Sport
Hero HF Deluxe
Bajaj Platina 100
TVS Radeon
ये सभी बाइक्स अपनी ईंधन दक्षता, कम रखरखाव लागत और किफायती कीमतों के कारण भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय हैं. इस दीपावली आप इन बाइकों को खरीद सकते हैं. वैसे महंगी बाइक की बात करें तो तो वह है Suzuki Hayabusa, Harley davidson fatboy, Ducati 1098, Kawasaki Ninja H2, Confederate Hellcat X132. इन बाइकों को कई सारे सेलिब्रिटी और उद्योगपति चलाते हैं. दावा किया जाता है कि भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के पास भी इन बाइकों का कलेक्शन है. ये सभी जानकारियां इंटरनेट के माध्यम से जुटाई गई है.