दिल्ली: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, लेकिन अब प्यार जानलेवा भी होता है. क्योंकि ऐसा ही कुछ हुआ है दिल्ली में, जहां एक लड़की प्यार की खातिर हर कदम उठाती है. लेकिन आखिर में उसे मिलती है सिर्फ मौत. लोगों का दिल दहला देने वाली ये घटना दिल्ली के डाबरी थाना क्षेत्र का है. जहां प्रीति कुशवाह नाम की लड़की को एक लड़के से प्यार हो जाता है
भाई-बहन में हुआ था प्यार
प्रीति और रिंकू (बदला हुआ नाम) दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन थे. दो साल पहले ये दोनों रिश्ते की मर्यादा को भूल कर एक-दूसरे के प्यार में चूर हो जाते हैं. दोनों का प्यार परवान चढ़ता है, फिर चोरी-छिपे शादी रचा ली जाती है. करीब 2 साल तक दोनों खुशी-खुशी रिश्ते में रहते हैं.
प्यार का भरोसा दिलाने के लिए लड़की ने मुंडवाया सिर
प्रेमी को हमेशा अपनी प्रेमिका की खूबसूरती का डर सताता रहता था. यही वजह थी कि वो अक्सर प्रीति को कहता था कि अगर तुम्हें कोई और पसंद कर लेगा तो मैं क्या करूंगा? अपने प्यार का भरोसा दिलाने के लिए प्रीति अपने लंबे बाल भी कटवा लेती है, जब परिवार वाले बोलते हैं कि बाल क्यों कटवाने हैं तो घरवालों से बहाना बनाती है कि बाल रूके हैं झड़ रहे हैं, फिर भी परिवार नहीं मानता तो प्रीति भी जिद पर अड़ जाती है. और अकेले ही पार्लर जाकर बाल कटाने की धमकी दे देती है. तब मजबूरन परिवार के लोग उसका सिर मुंडवाते हैं.
भरोसा दिलाने के बाद भी प्रेमी दूर हो जाता है
प्यार के लिए इतना सब कुछ करने के बाद भी रिंकू, प्रीति से दूर होने लग जाता है. पिछले कुछ महीने से रिंकू प्रीति का फोन उठाना भी बंद कर देता है. जिसकी वजह से प्रीति लगातार डिप्रेशन में जा रही थी. उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट्स में पूरा दर्द दिखता है. 13 मार्च को लिखती है क्या हुआ अगर वो मुझे मैसेज नहीं करता? उसे मुझे याद रखना चाहिए. एक पोस्ट 19 मार्च को होता है जिसमें प्रीति लिखती है कि फर्क तो पहले पड़ता था, अब तो हम उन्हें देखते तक नहीं हैं, इन शब्दों से ही पता चल जता है कि वो अंदर से टूट चुकी थी.
सुसाइड से मां को फोन किया
प्रीति सुसाइड करन से पहले पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर करती है, फिर पनी मां को फोन करके कहता है खाना तैयार है आप चिंता मत करना. और जब मां घर लौटती है तो प्रीति पंखे से लटकी मिलती है. इस घटना के समय घर पर कोई नहीं था. मां-पिता और भाई-बहन बाहर गए थे. लेकिन प्रीति का ये शांत व्यवहार सबके लिए सवाल बन गया है
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
प्रीति के परिजनों ने पुलिस पर भी कई आरोप लगाए हैं. मां का कहना है कि मेरी बेटी को इंसाफ कब मिलेगा, चैट्स और फोटो सबूत हैं, फिर भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. रिंकू पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है
पुलिस बोली रिपोर्ट्स का इंतजार
हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है. प्रीति के फोन और चैट्स को फोरेंसिक लैब भेजा गया है. जब रिपोर्ट आएगी तब पूरे मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस की कार्रवाई जब होगी तब होगी, लेकिन प्यार में जान गंवाने वाली प्रीति की मौत का मामला लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.